AI Grok Bold prediction on LSG vs DC match Kuldeep yadav Nicholas Pooran LSG vs DC मैच कौन जीतेगा? AI ग्रोक ने बताया, निकोलस पूरन और कुलदीप यादव पर क्या प्रेडिक्शन, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025AI Grok Bold prediction on LSG vs DC match Kuldeep yadav Nicholas Pooran

LSG vs DC मैच कौन जीतेगा? AI ग्रोक ने बताया, निकोलस पूरन और कुलदीप यादव पर क्या प्रेडिक्शन

  • Grok on LSG vs DC: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मैच खेलेगी। एआई चैट बॉट ग्रोक ने एलएसजी वर्सेस डीसी मैच को लेकर तीन अहम भविष्यवाणियां की हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
LSG vs DC मैच कौन जीतेगा? AI ग्रोक ने बताया, निकोलस पूरन और कुलदीप यादव पर क्या प्रेडिक्शन

Grok on LSG vs DC: आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स से मैच खेलेगी। इकाना स्टेडियम में होने वाले इस मैच को लेकर तमाम एक्सपर्ट्स अनुमान लगा रहे हैं। इस बीच एआई चैट बॉट ग्रोक ने एलएसजी वर्सेस डीसी मैच को लेकर तीन अहम भविष्यवाणियां की हैं। एआई की यह प्रेडिक्शन, टॉप स्कोरर, मैच के विजेता और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के बारे में है। एआई ग्रोक की इस प्रेडिक्शन में निकोलस पूरन और कुलदीप यादव का नाम भी शामिल है।

कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन
एआई ग्रोक ने लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम बताया है। स्पोर्ट्स क्रीड़ा के मुताबिक ग्रोक ने बताया है कि इस मैच में निकोलस पूरन सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। निकोलस पूरन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। अभी तक आठ पारियों में पूरन ने 52.57 के औसत से 368 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 205.58 का है और चार अर्धशतक भी उनके नाम हैं। ग्रोक के मुताबिक इकाना की बल्लेबाजों के मुफीद पिच पर पूरन आसानी से रन बना सकेंगे।

मैच के विजेता पर क्या बोला ग्रोक
ग्रोक ने लखनऊ और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के विजेता के नाम को लेकर भी प्रेडिक्शन की है। एआई चैटबॉट के मुताबिक इस मैच में दिल्ली की टीम एक करीबी मुकाबले में विजेता बनेगी। इसके पीछे की वजहों में दिल्ली कैपिटल्स की बैलेंस टीम और दबाव के हालात में अच्छे प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को बताया गया है। इससे लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को फायदा मिल सकता है। ग्रोक का कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स इस मैच 5-10 रन या 1-2 विकेट के अंतर से जीत सकती है।

ये भी पढ़ें:LIVE: आज LSG का मुकाबला DC से, केएल राहुल पर रहेगी सभी की नजर
ये भी पढ़ें:LSG vs DC मैच में ये 5 प्लेयर पलट सकते हैं बाजी, जो इस सीजन बरपा रहे हैं कहर

कुलदीप यादव पर क्या प्रेडिक्शन
इसके अलावा ग्रोक ने कुलदीप यादव पर भी प्रेडिक्शन की है। बाएं हाथ का यह गेंदबाज आईपीएल 2025 में शानदार रहा है। उन्होंने सात मैचों में अभी तक 12 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 14.58 और इकॉनमी रेट 6.25 का है। ग्रोक का कहना है कि कुलदीप लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कम से कम दो विकेट ले सकते हैं। इसके अलावा ग्रोक ने यह भी कहा है कि कुलदीप यादव एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ काफी अहम साबित हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।