IPL 2025 shocking news of Rajasthan Royals Sanju Samson out for RCB match राजस्थान रॉयल्स को झटका, चोटिल संजू आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर, वापसी कब?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 shocking news of Rajasthan Royals Sanju Samson out for RCB match

राजस्थान रॉयल्स को झटका, चोटिल संजू आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर, वापसी कब?

  • राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन घायल हो गए हैं। इसके चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने इसकी पुष्टि की है।

भाषा जयपुरMon, 21 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान रॉयल्स को झटका, चोटिल संजू आरसीबी के खिलाफ मैच से बाहर, वापसी कब?

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन घायल हो गए हैं। इसके चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि संजू दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। सैमसन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल्स के घरेलू मैच से बाहर हो चुके हैं और गुरुवार को टीम का आरसीबी के खिलाफ मैच होना है। रॉयल्स के मेडिकल स्टाफ ने सैमसन की वापसी की तारीख तय नहीं की है।

नहीं जाएंगे बेंगलुरु
रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहाकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वह राजस्थान रॉयल्स मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के ‘होम बेस’ पर ही रहेंगे। ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया के अंतर्गत वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे। बयान में आगे कहा गया कि टीम प्रबंधन उनकी प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उनकी वापसी के लिए मैच दर मैच का दृष्टिकोण अपनाएगा।

रियान पराग होंगे कप्तान
सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। रियान ने सत्र के पहले तीन मैच में भी रॉयल्स की अगुआई की थी क्योंकि सैमसन को केवल बल्लेबाजी करने की अनुमति थी और उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी। सैमसन चौथे मैच से टीम की अगुआई करने से पहले उन तीन मैचों में ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे थे।

ये भी पढ़ें:LIVE: करामाती राशिद खान का चला जादू, सुनील नारायण को भेजा पवेलियन
ये भी पढ़ें:200 से अधिक स्ट्राइक रेट, अर्धशतकों की बौछार; IPL में किस-किसने किया है कारनामा

जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग
सैमसन की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करना जारी रखेंगे। अब तक खेले गए सात मैच में सैमसन ने एक अर्धशतक से 224 रन बनाए हैं। पराग के नेतृत्व में, रॉयल्स ने चार में से तीन मैच गंवाए और केवल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की। ​​राजस्थान रॉयल्स फिलहाल आठ मैच में छह हार के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।