रिटायर्ड आउट वाले मसले को लेकर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने…
तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट वाले मसले पर पहली बार बयान दिया। उन्होंने मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट की सोच के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने इस फैसले को सकारात्मक लिया और आगे दो मैचों में अर्धशतक जड़े।
तिलक वर्मा पिछले चार सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं, लेकिन पहली बार उनका अर्धशतक टीम के लिए जीत में आया। अब तक उन्होंने सात बार अर्धशतक आईपीएल में जड़ा है, लेकिन टीम को उन मैचों में जीत नहीं मिली। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन बनाए और ये जीत में अहम साबित हुए। हालांकि, एक मैच में उनको रिटायर्ड आउट के तौर पर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने वापस बुला लिया था, जिस पर खूब बवाल मचा। इस पर अब खुद तिलक वर्मा ने रिऐक्शन दिया है।
तिलक ने आखिरकार इस फैसले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह टीम प्रबंधन द्वारा सिनेरियो और मैच को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला था। इसलिए उन्हें उस स्थिति में मिचेल सैंटनर के लिए जगह बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए तिलक ने कहा, "कुछ नहीं। मैं बस यही सोच रहा था कि उन्होंने टीम के उद्देश्य के लिए यह निर्णय लिया है। इसलिए, मैंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया, लेकिन मुख्य बात यह है कि आप इसे कैसे लेते हैं। यह अधिक महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस तरह से सोच रहा था। मैं बस यही चाहता हूं कि जहां भी मैं बल्लेबाजी करूं, वहां सहज रहूं। इसलिए मैंने कोच और स्टाफ से कहा, 'चिंता मत करो, तुम मुझे जहां भी खिलाओगे, मैं वहां सहज हूं और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।" दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तिलक वर्मा की पारी से ज्यादा महत्वपूर्ण इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए कर्ण शर्मा की गेंदबाजी थी। उन्होंने तीन विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई की इस सीजन ये दूसरी जीत है। मुंबई इंडियंस अपने घर पर भी एक मैच इस सीजन हार चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।