Ishan Kishan Leaves ICC Umpire Anil Chaudhary in splits With Hilarious Dig At pakistan odi captain Mohammad Rizwan मोहम्मद रिजवान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, विकेट के पीछे इस हरकत से अंपायर भी परेशान; ईशान ने खोली पोल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan Leaves ICC Umpire Anil Chaudhary in splits With Hilarious Dig At pakistan odi captain Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, विकेट के पीछे इस हरकत से अंपायर भी परेशान; ईशान ने खोली पोल

  • ईशान किशन ने एक इंटरव्यू के दौरान अंपायर अनिल चौधरी को बताया कि जरूरत से ज्यादा अपील करने से अब अंपायर आउट होने के बावजूद भी नॉट आउट दे देते हैं, उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान का उदाहरण देकर समझाया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद रिजवान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, विकेट के पीछे इस हरकत से अंपायर भी परेशान; ईशान ने खोली पोल

ईशान किशन ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान के विकेट के पीछे जरूरत से ज्यादा अपील करने की खराब आदत के बारे में बताया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि रिजवान की इस आदत से पाकिस्तान को नुकसान भी हुआ होगा। भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हे, जिसमें उन्होंने ईशान किशन की विकेट के पीछे अपील करने की आदत में हुए बदलाव की तारीफ की है।

अनिल चौधरी ने शुक्रवार को अंपायरिंग से संन्यास ले लिया है। हाल ही में अनिल चौधरी ने ईशान किशन से समय के साथ विकेटकीपर के रूप में उन्होंने जो बदलाव किए हैं और स्टंप के पीछे जरूरत से ज्यादा अपील करने की उनकी पुरानी आदत के बारे में पूछा। इस पर ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की टांग खींची और कहा कि अगर वह पाकिस्तानी विकेटकीपर की तरह हर बार अपील करेंगे तो अंपायर शायद बल्लेबाज को एक बार भी आउट नहीं देगा। किशन ने कहा कि इन दिनों अंपायर काफी अच्छे हो गए हैं और वह दबाव में आकर आपकी बात नहीं मानेंगे।

ईशान किशन ने कहा, ''मुझे लगता है अंपायर अब स्मार्ट बन गए हैं। अगर मैं हर बार अपील करूंगा और उस समय भी जब बल्लेबाज आउट हो, वे नॉट आउट देंगे। इसके बजाय, एक बार अपील करो, उस समय करो जब लगे कि आउट है और उन्हें भी विश्वास आएगा कि ये सही समय पर अपील कर रहे हैं। वर्ना अभी रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप लोग एक भी बार आउट नही देंगे।''

ये भी पढ़ें:अबकी बार 300 पार की आहट, क्या कहती है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? जानिए

ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक बनाया, उन्होंने 45 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की। ​​मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |