SRH vs LSG pitch report ipl 2025 Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants match Hyderabad Pitch analysis SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार 300 पार की आहट, क्या कहती है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? जानिए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs LSG pitch report ipl 2025 Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants match Hyderabad Pitch analysis

SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार 300 पार की आहट, क्या कहती है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? जानिए

  • SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार आईपीएल में 300 से ज्यादा रन बनने की आहट है। हैदराबाद की पिच रिपोर्ट क्या कहती है? ये जान लीजिए। हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज मुकाबला खेला जाना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 March 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
SRH vs LSG Pitch Report: अबकी बार 300 पार की आहट, क्या कहती है हैदराबाद की पिच रिपोर्ट? जानिए

SRH vs LSG pitch report: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा, क्योंकि ये मैच हैदराबाद में खेला जाना है। यहां कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले सीजन से ही पहली पारी में रनों का अंबार लगता आ रहा है। ऐसे में अगर हैदराबाद वर्सेस लखनऊ मैच में भी चौके और छक्कों की आंधी आए तो हैरान मत होना। इस सीजन एक मैच यहां खेला गया है, जहां पहली पारी का स्कोर 286 था और दूसरी पारी का स्कोर 242 था। ऐसा ही कुछ एसआरएच वर्सेस एलएसजी मैच में हो सकता है। ऐसे में जान लीजिए कि यहां की पिच रिपोर्ट क्या कहती है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां आईपीएल के अब तक 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 35 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें जीती हैं, जबकि 42 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने रन चेज किया है। पहली पारी की औसत स्कोर यहां 164 है, लेकिन पिछले करीब एक दर्जन मैचों के आंकड़ों को देखें तो ये औसत 200 से भी पार दिखाई पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:RCB के जूनियर प्लेयर ने बिना पूछे विराट कोहली का बैग खोला, परफ्यूम निकाला और...

पिछले सीजन और इस सीजन के एक मैच को देखें तो यहां शुद्ध रूप से बैटिंग फ्रेंडली पिच हैं। अगर गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां पेसर कमाल दिखाते हैं। उनको करीब 71 फीसदी विकेट मिलते हैं, जबकि स्पिनरों को सिर्फ 29 फीसदी विकेट ही मिलते हैं। ऐसे में बल्लेबाजों की यहां बल्ले-बल्ले होने वाली है। एक मैच यहां खेला गया है, जिसमें दोनों पारियों में 240 से ज्यादा रन बने हैं।

अगर सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में 300 के पार भी रन बन जाएं तो हैरान मत होइएगा। इसके पीछे का एक कारण तो यह है कि यहां की पिच बल्लेबाजों की मददगार है। दूसरा कारण यह है कि यहां की बाउंड्री छोटी हैं। तीसरा कारण ये है कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी आई तो फिर 300 रन बन सकते हैं, क्योंकि लखनऊ की गेंदबाजी काफी कमजोर है। लखनऊ की टीम भी 250 के आसपास रन पहली पारी में बना सकती है, क्योंकि उनके पास बल्लेबाजी अच्छी है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |