James Anderson is going to return to the cricket field at the age of 43 Lancashire Announced 43 की उम्र में जेम्स एंडरसन करने जा रहे हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, टीम ने किया ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़James Anderson is going to return to the cricket field at the age of 43 Lancashire Announced

43 की उम्र में जेम्स एंडरसन करने जा रहे हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, टीम ने किया ऐलान

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 10 महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल संन्यास का ऐलान किया था, मगर लगता है उनकी क्रिकेट खेलने की भूख अभी तक खत्म नहीं हुई है

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
43 की उम्र में जेम्स एंडरसन करने जा रहे हैं क्रिकेट के मैदान पर वापसी, टीम ने किया ऐलान

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 10 महीने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेल संन्यास का ऐलान किया था, मगर लगता है उनकी क्रिकेट खेलने की भूख अभी तक खत्म नहीं हुई है। 30 जुलाई को एंडरसन 43 साल के होने वाले एंडरसन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। जेम्स एंडरसन को 17 मई से एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में डर्बीशायर के खिलाफ रोथसे काउंटी चैम्पियनशिप मैच के लिए गुरुवार को लंकाशायर पुरुषों की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।

2003 में डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का अंत 704 विकेट के साथ किया था, वह इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, वहीं बतौर तेज गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे अधिक किसी ने टेस्ट विकेट नहीं लिए हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली-रोहित नहीं...इन 2 खिलाड़ियों की कप्तानी में हुए सबसे ज्यादा डेब्यू; देखें

एंडरसन पिंडली की चोट से उबर चुके हैं, जिसके कारण वह सत्र के शुरुआती पांच मैचों से बाहर हो गए थे और 11 महीनों में रेड रोज के लिए पहली बार मैदान पर उतरेंगे। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह उनका पहला मैच होगा। एंडरसन ने लंकाशायर के लिए आखिरी बार जुलाई में अपने 188वें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर मैदान पर खेला था, जब उन्होंने साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ पहली पारी में 35 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

यह मैच ऑस्ट्रेलियाई मार्कस हैरिस का अंतरिम कप्तान के रूप में पहला मैच होगा, क्योंकि कीटन जेनिंग्स ने मंगलवार को चार दिवसीय कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया है। हैरिस रोथसे काउंटी चैम्पियनशिप के दोनों डिवीजनों में 749 रन बनाकर अग्रणी रन स्कोरर हैं।

ये भी पढ़ें:जाफर की राय पर गंभीर-अगरकर को करना चाहिए विचार, गिल नहीं इसे बनाना चाहिए कप्तान

लॉर्ड्स में सीजन के शुरुआती मैच में साइड स्ट्रेन से पीड़ित होने के बाद टॉम एस्पिनवॉल अनुपलब्ध हैं। डर्बीशायर पांच मैचों के बाद अपराजित है, जिसमें से एक में जीत और अन्य चार ड्रॉ रहे हैं। वे 74 अंकों के साथ लीग लीडर लीसेस्टरशायर (95) से 21 अंक पीछे हैं।

लंकाशायर टीम: मार्कस हैरिस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, टॉम बेली, जॉर्ज बाल्डरसन, जॉर्ज बेल, जोश बोहनन, टॉम हार्टले, मैटी हर्स्ट, कीटन जेनिंग्स, माइकल जोन्स, एंडरसन फिलिप, ओली सटन, ल्यूक वेल्स, विल विलियम्स।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |