प्लेऑफ में इन चार टीमों का पहुंचना तय, एबी डिविलियर्स ने अपनी पसंदीदा टीमों से CSK को किया बाहर
- एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2025 की अपनी चार पसंदीदा टीमों का चयन किया है, जोकि प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। उन्होंने आरसीबी, केकेआर, मुंबई और गुजरात को अपनी अंतिम-4 में शामिल किया है।

आईपीएल 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होने जा रही है। शनिवार (22 मार्च) को ईडन गार्डन्स में ये मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बार फिर आरसीबी और चेन्नई को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आरसीबी पहली बार खिताब जीतने उतरेगी, जबकि चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। इस बीच आईपीएल जीतने के प्रबल दावेदारों को लेकर एबी डिविलियर्स ने अपनी चार टीमें चुनी है।
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल के प्लेऑफ के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को चुना है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को शामिल नहीं किया है हालांकि उन्होंने कहा है कि शायद उनके फैंस निराश हो सकते हैं।
एबी डिविलियर्स ने कहा, ''मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच सकता है। इस बार RCB भी प्लेऑफ में पहुंचेगी। क्योंकि इस बार टीम संतुलन में है और फिर गुजरात टाइटन्स भी प्लेऑफ की दावेदार है। मुझे लगता है कि गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स भी प्लेऑफ की दौड़ में रहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हो सकती है। ये मेरी चार टीमें हैं, जो प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''हां, मैंने चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं रखा है। ये मजबूत टीम है। चेन्नई के फैंस शायद निराश हो लेकिन मैं इन चार टीमों के साथ जाऊंगा।''
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेल कर सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं लेकिन पिछले दो सत्र से उनका स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है।
डिविलियर्स ने मंगलवार को जियोस्टार प्रेस रूम में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिल साल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी।’’
उन्होंने कहा , ‘‘साल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे। विराट को वह जारी रखना होगा जो वह इतने वर्षाें से करते आ रहे हैं। खेल पर नियंत्रण बनाए रखना और स्मार्ट क्रिकेट खेलना। वह जानते हैं कि कब थोड़ा सा आगे बढ़ना है और कब इसे कम करना है।’’