LSG vs DC IPL 2025 Match 40 Preview Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Timing at Ekana Cricket Stadium Rishabh Pant LSG घर पर कैसे लेगी DC से बदला? कप्तान ऋषभ पंत खुद बने 'टेंशन', अक्षर ब्रिगेड के सामने भी एक दिक्कत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs DC IPL 2025 Match 40 Preview Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Timing at Ekana Cricket Stadium Rishabh Pant

LSG घर पर कैसे लेगी DC से बदला? कप्तान ऋषभ पंत खुद बने 'टेंशन', अक्षर ब्रिगेड के सामने भी एक दिक्कत

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मंगलवार (22 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) से बदला लेने की फिराक में होगी। दोनों की जब आईपीएल 2025 में 24 मार्च को भिड़ंत हुई थी, तब दिल्ली एक विकेट से जीती।

Md.Akram भाषाMon, 21 April 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
LSG घर पर कैसे लेगी DC से बदला? कप्तान ऋषभ पंत खुद बने 'टेंशन', अक्षर ब्रिगेड के सामने भी एक दिक्कत

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) जब मंगलवार को आईपीएल 2025 में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का सामना करेगी तो उसकी उम्मीद रहेगी कि सलामी बल्लेबाज फॉर्म में लौटकर टीम को अच्छी शुरुआत देंगे। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज वर्तमान सत्र में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसने सलामी जोड़ी के रूप में अभी तक चार बल्लेबाजों के साथ तीन संयोजन आजमाए हैं लेकिन इसके इसके बावजूद उसकी टीम पिछले पांच मैचों में पहले विकेट के लिए 23, 34, 00, 09 और 00 रन की साझेदारी ही निभा पाई है।

दिल्ली ने अब तक फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल और करुण नायर को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया है लेकिन उसे अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। इसका संबंध डुप्लेसी की चोट से भी है और इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी की फिटनेस पर कड़ी नजर रहेगी। दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर अभी तक बहुत गौर नहीं किया गया है क्योंकि उसकी टीम ने सात मैचों में से पांच में जीत हासिल की है और केएल राहुल की मौजूदगी वाले मध्य क्रम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन लखनऊ की टीम में दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान और शार्दुल ठाकुर जैसे कुशल गेंदबाज हैं जिनके सामने दिल्ली के बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।

ये भी पढ़ें:धोनी या पंत नहीं, बाउचर की नजर में ये भारतीय है IPL 2025 का बेस्ट विकेटकीपर

आवेश खान की डेथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी के कारण लखनऊ ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को दो रन से हराया था जिससे निश्चित तौर पर उसकी टीम का मनोबल बढ़ा होगा। इससे उसकी टीम ने दिखा दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज कर सकती है। इसके विपरीत लखनऊ की टीम के पास मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन माक्ररम के रूप में शीर्ष क्रम में तीन धाकड़ बल्लेबाज हैं जिन्होंने अभी तक अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। दिल्ली और लखनऊ अभी तक अच्छा प्रदर्शन करके 10-10 अंक हासिल कर चुके हैं लेकिन दोनों टीमों के कप्तानों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025: अक्षर पटेल कैसे कप्तान हैं? दिल्ली के कोच ने बताई सबसे बड़ी खासियत

कप्तान ऋषभ पंत का रन बनाने के लिए संघर्ष करना लखनऊ के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने अभी तक आठ मैच में केवल 106 रन बनाए हैं जिसमें 63 रन की एक पारी भी शामिल है। उनका स्ट्राइक रेट 98 है जो चिंता का विषय है। दिल्ली के खिलाफ पंत को मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, विपराज निगम और मुकेश कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी इकाई से निपटना होगा। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल भी अभी तक उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 159 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं लेकिन उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय है। वह अभी तक सात मैच में केवल एक विकेट ले पाए हैं और उनका इकोनॉमी रेट 9.36 है। मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें:इन 5 धुरंधरों ने RR से छीनी हारी हुई बाजी, आवेश खान ने कैसे डाली LSG में जान?

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश महाराज सिंह, मयंक कुलकर्णी, अर्शीन यादव।

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।