LSG vs DC Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket Against Delhi Capitals Watch Here ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल, नहीं रास आएगी LSG के कप्तान की ये हरकत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs DC Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket Against Delhi Capitals Watch Here

ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल, नहीं रास आएगी LSG के कप्तान की ये हरकत

  • लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद मुताबिक नहीं रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल, नहीं रास आएगी LSG के कप्तान की ये हरकत

लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के फैंस को ऋषभ पंत से धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद थी, हालांकि पंत ने अपने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्हें मात्र 2 ही गेंदें खेलने का मौका मिला, वह ना तो खाता खोल पाए बल्कि पारी की आखिरी गेंद पर उटपटांग शॉट मारने के प्रयास में आउट भी हो गए। पंत के विकेट के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:इस खिलाड़ी को IPL में 1000 बनाने में लग गए 16 साल, जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद मुताबिक नहीं रहा है।

अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेविड मिलर, अब्दुल समद और आयुष बदोनी को अपने आगे भेजकर उन्होंने अपनी कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर लिए हैं। उनकी ये हरकत को संजीव गोयनका को भी रास नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें:उनसे बेहतर कोई नहीं…भज्जी ने सुझाया टीम इंडिया के अगले असिस्टेंट कोच का नाम

ऋषभ पंत बैटिंग करने तब आए जब 19.4 ओवर में टीम ने 159 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खोया था। पंत ने पारी की आखिरी दो गेंदों का सामना किया और वह एक भी रन नहीं जोड़ पाए। उनके विकेट के बाद देखें मालिक संजीव गोयनका का कैसा रिएक्शन था।

कैसी रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी?

बात मुकाबले की करें तो, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए हैं। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन जोड़े थे। इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद लखनऊ का मिडिल ऑर्डर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। अंत में आयुष बदोनी ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया।