LSG vs MI Aaj ka Match Kaun Jeetega IPL 2025 Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Head To Head Stats LSG vs MI: लखनऊ के आगे हमेशा फीकी पड़ी है मुंबई, आज कौन मारेगा बाजी? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs MI Aaj ka Match Kaun Jeetega IPL 2025 Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Head To Head Stats

LSG vs MI: लखनऊ के आगे हमेशा फीकी पड़ी है मुंबई, आज कौन मारेगा बाजी? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच आज ईकाना स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी आईपीएल में हमेशा एमआई पर भारी पड़ी है। पंत की टीम हेड टू हेड में 5-1 से आगे है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
LSG vs MI: लखनऊ के आगे हमेशा फीकी पड़ी है मुंबई, आज कौन मारेगा बाजी? देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का 16वां मैच आज यानी शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाना है। फैंस की नजरें इस पर टिकी है कि एलएसजी वर्सेस एमआई मुकाबले में से कौन सी टीम जीतेगी। आईपीएल 2025 में यह दोनों टीमों की पहली भिड़ंत है, मगर अभी तक दोनों के बीच इस रंगारंग लीग में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं उसमें लखनऊ हमेशा मुंबई पर भारी पड़ा है। ऐसे में एलएसजी के फैंस उम्मीद करेंगे कि उनकी इस रिकॉर्ड को और बेहतर करेंगे। वहीं पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची मुंबई की टीम अपने रिकॉर्ड को सुधारकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में अपनी जगह बनाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:जब जो करना था…रोहित शर्मा फिर फंसे मुश्किल में! जहीर खान के साथ चैट हुई लीक

लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 6 ही मुकाबले खेले गए हैं। हैरानी की बात यह है कि 5 बार की चैंपियन एमआई को एलएसजी ने इस दौरान 5 बार मात दी है। जी हां, मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ एकमात्र मैच 2023 में जीता था। वहीं पिछले तीन मुकाबलों में एलएसजी ने एमआई के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई है।

ये भी पढ़ें:KKR ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, 300 का सपना देख रही SRH का हुआ बंटाधार

एलएसजी और एमआई का क्या है पॉइंट्स टेबल में हाल

मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत का खाता खोला। वह सीजन की पहली जीत के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है। अगर आज एमआई जीतती है तो उनका पांचवे पायदान पर आना तो तय है क्योंकि उनके ऊपर मौजूद केकेआर का नेट रनरेट मुंबई से कम है। अगर एमआई बड़ी जीत दर्ज करती है तो वह टॉप-4 में भी अपनी जगह बना सकती है।

वहीं पिछला मैच हारने के बाद ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स 7वें पायदान पर है। एलएसजी आज जीत के साथ अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी।