LSG vs MI Pitch Report IPL 2025 Match 16th Ekana Cricket Stadium Lucknow Highest Score and Toss Prediction LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs MI Pitch Report IPL 2025 Match 16th Ekana Cricket Stadium Lucknow Highest Score and Toss Prediction

LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

  • LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मैच आज इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एलएसजी वर्सेस एमआई मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत, आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। मुंबई अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है ऐसे में उनकी नजरें पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में जगह बनाने पर होगी, वहीं लखनऊ ने अपना आखिरी मैच पंजाब के खिलाफ गंवाया था। टीम अपने होमग्राउंड पर पहली जीत का स्वाद चखना चाहेगी। आईए एक नजर डालते हैं एलएसजी वर्सेस एमआई पिच रिपोर्ट पर-

ये भी पढ़ें:लगातार 3 हार के बाद टूटा SRH का घमंड, पैट कमिंस ने अब किसे ठहराया कसूरवार?

LSG vs MI पिच रिपोर्ट

काली मिट्टी वाली पिच, जिसकी एक साइड पिछले मैच से भी छोटी है। यहां खेले गए पिछले 6 में से 5 मैच चेज करने वाली टीम जीती है। ऐसे में आज भी दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर होगी। इस मैदान पर अभी तक खेले गए 15 में से 9 मुकाबले टॉस जीतने वाली टीम ने ही जीते हैं। ओस की उम्मीद काफी कम दिखाई दे रही है।

इकाना स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 15

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 7 (46.67%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 7 (46.67%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 9 (60.00%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 5 (33.33%)

नो रिजल्ट- 1 (6.67%)

हाईएस्ट स्कोर- 235/6

लोएस्ट स्कोर- 108

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 177/2

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 165.80

ये भी पढ़ें:20 साल के युवा ‘डायनामाइट’ की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, पर्पल कैप किसके पास?

LSG vs MI स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर।

लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम: एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |