न्यूजीलैंड को लग रहा था ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने का डर? आकाश चोपड़ा ने किया सनसनीखेज दावा
- क्या न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से भिड़ने का डर लग रहा था? इस पर आकाश चोपड़ा ने सनसनीखेज दावा किया है और कहा कि इस पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का कोई मतलब नहीं था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा दावा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग मैच को लेकर किया है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने सनसनीखेज दावा करते हुए न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाजी चुनने के फैसले पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि शायद न्यूजीलैंड के मन में ये रहा होगा कि उनको सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ना भिड़ना पड़े। आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि पिच को देखते हुए हर एक कप्तान आंख बंद करके पहले बल्लेबाजी ही चुनता।
टीम इंडिया ने इस मैच में 249 रन बनाए और 250 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 44 रन से हार गई। इस मैच की विजेता को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना था। ऐसे में अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। क्या इसी डर से न्यूजीलैंड ने इस मैच को ज्यादा सीरियस नहीं लिया? इसी को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि वे हैरान थे कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस पिच पर बल्लेबाजी नहीं चुनी।
आकाश चोपड़ा ने कहा, "क्या पहले फील्डिंग करना गलत फैसला था? यह एक बड़ा सवाल है। आपको बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। ईमानदारी से कहूं तो इस पिच पर पहले फील्डिंग कौन करता है, लेकिन आपने ऐसा किया। शायद आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना नहीं चाहते थे और लाहौर जाकर साउथ अफ्रीका से खेलना चाहते थे। मुझे नहीं पता कि हकीकत क्या है। अगर आप टॉस जीतते हैं, तो आप अपनी आंखें बंद करके इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि यह धीमी, धीमी और धीमी होती जाती है। इस पर ना तो घास है और ना ही ओस आती है। ऐसे में अगर आपके पास अच्छे स्पिनर हैं तो आप विरोधी टीम को फंसा सकते हैं। अगर भारत को 250-270 का पीछा करना होता तो वह फंस जाते, क्योंकि आपके पास बेहतर स्पिन थी।" न्यूजीलैंड को दूसरे सेमीफाइनल में 5 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। ये मैच लाहौर में खेला जाएगा।