cigarette smoke on the face dirty videos and location tracking the wife upset with her husband appealed to the police मुंह पर सिगरेट का धुआं, गंदे वीडियो और लोकेशन ट्रैकिंग…, पति से परेशान पत्‍नी ने पुलिस से लगाई गुहार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cigarette smoke on the face dirty videos and location tracking the wife upset with her husband appealed to the police

मुंह पर सिगरेट का धुआं, गंदे वीडियो और लोकेशन ट्रैकिंग…, पति से परेशान पत्‍नी ने पुलिस से लगाई गुहार

  • पत्‍नी का आरोप है कि उसका पति तरह-तरह से उसका लैंगिक उत्‍पीड़न कर अश्‍लील वीडियो बनाता था। वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। यही नहीं उसने मोबाइल में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा दिया था। इतने से भी पति का मन नहीं भरा तो उसने मारपीट कर बच्चों समेत पत्‍नी को घर से निकाल दिया।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, बरेलीMon, 7 April 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
मुंह पर सिगरेट का धुआं, गंदे वीडियो और लोकेशन ट्रैकिंग…, पति से परेशान पत्‍नी ने पुलिस से लगाई गुहार

यूपी के बरेली में एक पत्‍नी ने अपने इंजीनियर पति पर दहेज की खातिर तरह-तरह से लैंगिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसका पति खुशामद करने पर मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ देता था। वह उसका अश्‍लील वीडियो बनाता था और वायरल करने की धमकी देता था। यही नहीं उसने मोबाइल में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस भी लगा दिया था। इतने से भी पति का मन नहीं भरा तो उसने मारपीट कर बच्चों समेत पत्‍नी को घर से निकाल दिया। थक-हारकर और हर तरफ से निराश होकर पत्‍नी ने पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

बरेली के किला क्षेत्र की रहने वाली युवती का कहना है कि उसकी शादी पीलीभीत में थाना सुनगढ़ी की एकता नगर कॉलोनी में रहने वाले एक इंजीनियर से हुई थी। शादी में उसके घरवालों ने करीब दस लाख रुपए खर्च किए थे। युवती का आरोप है कि इसके बावजूद पति ने शादी के कुछ समय बाद ही दस लाख रुपये और कार की मांग शुरू कर दी। इस मांग का विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। पति तरह-तरह से उसका लैंगिक उत्पीड़न कर अश्लील वीडियो बनाता था।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी की तेरहवीं से पहले पति ने फांसी लगाकर दी जान, पत्‍नी ने भी की थी खुदकुशी

फिर इसे वायरल करने की धमकी देता था। इस बीच वह प्रेग्‍नेंट हो गई तब भी पति का रुख नहीं बदला। यहां तक कि बेटे के जन्म का सारा खर्च भी युवती के भाई ने उठाया। यही नहीं पति ने एक दिन उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया।

ये भी पढ़ें:मेरठ जैसा एक और कांड होते-होते बचा, पत्‍नी ने पति को पिला दी जहरीली कॉफी

पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसके मोबाइल में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगा रखी थी और जेवर और नकदी चोरी का आरोप लगाकर पुलिस लेकर उनके कमरे पर पहुंच गया था। मगर पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अब परिवार वालों ने भी उसकी मदद से इनकार कर दिया है। पत्‍नी का कहना है कि पति उसे कहीं नौकरी भी नहीं करने देता है। परेशान होकर उसने थाना किला में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।