There will be change in routes at Noida Sector-47 chowk for one month due to Bhangel Elevated Road construction नोएडा सेक्टर-47 चौराहे पर एक महीने तक रास्तों में रहेगा बदलाव, देखें डायवर्जन प्लान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़There will be change in routes at Noida Sector-47 chowk for one month due to Bhangel Elevated Road construction

नोएडा सेक्टर-47 चौराहे पर एक महीने तक रास्तों में रहेगा बदलाव, देखें डायवर्जन प्लान

नोएडा में निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के दो पिलर के बीच स्टील के गार्डर रखने का काम शनिवार से शुरू हो गया। इसके चलते सेक्टर-47/107 चौराहे को एक माह तक बंद रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को लोगों को परेशानी से बचाने के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 06:43 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा सेक्टर-47 चौराहे पर एक महीने तक रास्तों में रहेगा बदलाव, देखें डायवर्जन प्लान

नोएडा में निर्माणाधीन भंगेल एलिवेटेड रोड के दो पिलर के बीच स्टील के गार्डर रखने का काम शनिवार से शुरू हो गया। इसके चलते सेक्टर-47/107 चौराहे को एक माह तक बंद रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को लोगों को परेशानी से बचाने के लिए डायवर्जन प्लान जारी कर दिया। पुलिस के लिए सोमवार का दिन परीक्षा का दिन होने वाला है।

सेक्टर-47/107 चौराहे पर एक महीने तक रहने वाले इस डायवर्जन को लेकर 50 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वह डायवर्जन पॉइंट से लेकर रूट के साथ अंदरूनी रास्तों पर नजर रखेंगे। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि भंगेल एलिवेटेड रोड के पिलर संख्या-59 और 60 के बीच स्टील के गार्डर रखने का काम 5 अप्रैल से शुरू हो गया। यह कार्य करीब एक माह तक चलेगा। इसके चलते बरौला टी पॉइंट से डायवर्जन रहेगा।

उन्होंने बताया कि कोई अन्य विकल्प न होने के चलते सोमवार के दिन ट्रैफिक अधिक होने पर यहां अतिरिक्त फोर्स के साथ 50 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने बताया कि लोगों से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की अपील सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही है। डायवर्जन रूट वाहनों के दबाव के अनुसार छोटा है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए इस रूट पर सड़क किनारे के अतिक्रमण को संबंधित एजेंसियों की मदद से हटाया जाएगा, ताकि वाहन वहां से आराम से निकल सकें। इसके अलावा क्रेन की ड्यूटी भी लगाई गई है।

बरौला, भंगेल और सलारपुर का जाम खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एलिवेटेड रोड का निर्माण चलते हुए चार साल का समय हो चुका है, लेकिन अब तक इसका काम अधूरा है।

इन मार्गों का इस्तेमाल करें

● सेक्टर-60, 50, 76 से हाजीपुर जाने वाला ट्रैफिक बरौला टी पॉइंट से लेफ्ट लेकर सलारपुर होते हुए लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी तिराहे से आगे जाएगा।

● हाजीपुर से सेक्टर-62, 60, 50, 76 जाने वाले ट्रैफिक को प्रतीक बिल्डिंग तिराहे से लेफ्ट सेक्टर-47 चौक होते हुए बरौला टी पॉइंट से निकाला जाएगा।