Mumbai Indians lose its 13th consecutive opening game of an IPL season 4 Captain Changes but result is same मुंबई इंडियंस की किस्मत नहीं बदल पाए ये 4 कप्तान, IPL में 13 साल से जारी है ये 'मनहूसियत', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mumbai Indians lose its 13th consecutive opening game of an IPL season 4 Captain Changes but result is same

मुंबई इंडियंस की किस्मत नहीं बदल पाए ये 4 कप्तान, IPL में 13 साल से जारी है ये 'मनहूसियत'

  • मुंबई इंडियंस की किस्मत 4 कप्तान नहीं बदल पाए। यहां तक कि रोहित शर्मा ने टीम को पांच खिताब जिताए, लेकिन वे भी कभी आईपीएल का पहला मैच टीम को नहीं जिता पाए। 13 साल से ये मनहूसियत जारी है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 March 2025 07:52 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई इंडियंस की किस्मत नहीं बदल पाए ये 4 कप्तान, IPL में 13 साल से जारी है ये 'मनहूसियत'

मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के किसी भी सीजन में अपना पहला मैच आखिरी बार साल 2012 में जीता था। इसके अगले साल से टीम अब तक 13 मुकाबले सीजन के पहले-पहले हार चुकी है। 2013 से इसकी शुरुआत हुई थी और ये सिलसिला 2025 तक जारी है। इस दौरान चार कप्तान बदल गए, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल सकी है। आखिरी बार हरभजन सिंह की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन का पहला मैच जीता था। इसके बाद से कप्तान पर कप्तान बदले, लेकिन टीम को पहले मैच में जीत नसीब नहीं हुई।

2012 के बाद 2013 में कप्तानी रिकी पोंटिंग को मिली, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम सीजन का पहला मैच हारी। अगले साल 2014 में रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे, जिन्होंने 2013 में बीच सीजन में कप्तानी संभाली और टीम को चैंपियन बनाया, लेकिन वह भी टीम को पहला मैच अगले सीजन की जिता नहीं पाए। वे 2023 तक टीम के कप्तान रहे, लेकिन एक बार भी उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन के पहले मैच में जीत नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:बीच मैच में IPL डेब्यू, धोनी से मिली शाबाशी; विग्नेश कभी नहीं भूल पाएंगे ये दिन

यहां तक कि 2024 में कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिली, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम अपना पहला मैच हार गई। इसके बाद 2025 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए पहले मैच में कप्तानी करने उतरे, लेकिन वे भी टीम को जीत नहीं दिला सके। आईपीएल में अन्य कोई टीम ऐसी नहीं है, जिसने सीजन का पहला मैच इतनी बार हारा हो। हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि मुंबई इंडियंस ने 2013 के बाद से 2020 तक पांच खिताब जीते थे। 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भी अब मुंबई पर भारी हो गया है। वे पिछले सात में से 6 मुकाबले इस टीम के खिलाफ जीत चुके हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |