New Zealand sets 221 runs target vs Pakistan in 4th T20I Match Finn Allen smash 19 ball fifty Harish Rauf grab 3 wickets न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को धोया, किसी ने 200 तो किसी ने 250 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand sets 221 runs target vs Pakistan in 4th T20I Match Finn Allen smash 19 ball fifty Harish Rauf grab 3 wickets

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को धोया, किसी ने 200 तो किसी ने 250 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग

  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को धो डाला। किसी ने 200 तो किसी ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसे हासिल करना कठिन होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 March 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को धोया, किसी ने 200 तो किसी ने 250 के स्ट्राइक रेट से की बैटिंग

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया। तीन मैचों के बाद सीरीज में न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। इस मैच में पाकिस्तान के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य है। अगर इस मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिलती है तो सीरीज भी मेजबान टीम जीत जाएगी। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। किसी ने 200 तो किसी ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

माउंट मॉन्गनुई में खेले जा रहे चौथे मैच में पाकिस्तान की टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि 59 रन पर पहला विकेट न्यूजीलैंड का गिरा और उस समय ओवर सिर्फ 4.1 हुए थे। इसके बाद 108 रनों पर दूसरा विकेट गिरा और उस समय ओवर 8.1 हुए थे। पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का आक्रामक रुख आगे भी जारी रहा और 18वें ओवर में 200 रन पूरे किए। इसके बाद भी कीवी बल्लेबाज रुके नहीं। हालांकि, आखिरी के दो ओवरों में उम्मीद से कम ही रन बने।

ये भी पढ़ें:व्हीलचेयर पर रहूंगा तब भी, एमएस धोनी ने क्यों कहा ऐसा; आखिरी IPL पर बड़ा इशारा?

माइकल ब्रैसवेल की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से 19 गेंदों में अर्धशतक फिन एलेन ने जड़ा, जबकि 22 गेंदों में 44 रन टिम साइफर्ट ने बनाए। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 46 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 177 के करीब का रहा। साइफर्ट ने 200 और फिन एलेन ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हारिस राउफ थे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए। बाकी सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 या इससे ज्यादा का रहा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |