Pakistan empty handed in Champions Trophy 2025 yet will get more than 2 crores rs prize money from ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'चैंपियन' पाकिस्तान खाली हाथ, फिर भी ICC से मिलेगा करोड़ों का 'इनाम', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan empty handed in Champions Trophy 2025 yet will get more than 2 crores rs prize money from ICC

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'चैंपियन' पाकिस्तान खाली हाथ, फिर भी ICC से मिलेगा करोड़ों का 'इनाम'

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डिफेंड चैंपियन पाकिस्तान खाली हाथ है, लेकिन फिर भी ICC से करोड़ों का 'इनाम' इस टीम को मिलने वाला है। आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा पहले ही कर दी थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 'चैंपियन' पाकिस्तान खाली हाथ, फिर भी ICC से मिलेगा करोड़ों का 'इनाम'

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान की टीम है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम का सफर अपनी मेजबानी में जारी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से समाप्त हो गया है। पाकिस्तान की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच से पाकिस्तान और पाकिस्तान टीम के फैंस को उम्मीद रही होगी कि ये मुकाबला तो उनकी टीम जीत ही लेगी, लेकिन ये मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। ऐसे में पाकिस्तान अपने घर पर खाली हाथ रहा है। बावजूद इसके पाकिस्तान की टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से करोड़ों रुपये मिलने वाले हैं। इसके पीछे का पूरा गणित समझ लीजिए।

दरअसल, पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में सबसे आखिरी पायदान पर रही। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में कुछ नहीं तो सातवें या आठवें स्थान पर ही अपने अभियान को खत्म करेगी। ग्रुप बी के मुकाबले अभी बाकी हैं। ऐसे में टीम ज्यादा से ज्यादा सातवें, नहीं तो आठवें स्थान पर ही टूर्नामेंट में रहेगी। बावजूद इसके इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने करोड़ों रुपये इनाम के तौर पर मिलने वाले हैं। इसे इनाम तो क्या ही कहा जाए, क्योंकि टीम एक भी मैच नहीं जीती है, लेकिन जो आईसीसी की रवायत है, उस हिसाब से इसे प्राइज मनी ही कहा जाएगा।

ये भी पढ़ें:बारिश के कारण पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच हुआ रद्द, नहीं खुला खाता

तो गणित कुछ इस तरह है कि आईसीसी से पाकिस्तान को करीब 2 करोड़ 37 लाख रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे। इसमें 1.40 लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपये सातवें और आठवें स्थान वाली टीम को मिलने थे तो पाकिस्तान को वो रकम मिलेगी। वहीं, 34000 यूएस डॉलर एक मैच को जीतने के मिलने थे। हालांकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच रद्द हो गया और ये रकम बांटी जाती है तो 34 हजार डॉलर के आधे 17 हजार डॉलर होते हैं, जो करीब 15 लाख रुपये हो जाएंगे। इसके अलावा इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाली सभी टीमों को अलग से 1 लाख 25 हजार-एक लाख 25 हजार डॉलर देने का ऐलान किया था। इस तरह करीब एक करोड़ रुपये ये होते हैं। इस तरह कुलमिलाकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 2 करोड़ 37 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से जो होस्टिंग फीस मिलेगी, वह अलग होगी।

 

ये भी पढ़ें:ICC इवेंट में भारत सबसे सफल एशियाई देश, दूसरे नंबर वाली टीम का नाम है…

1996 के बाद से पाकिस्तान में आयोजित होने वाला ये पहला वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेला जा रहा है। हालांकि, इंडिया के मैच दुबई में आयोजिक किए जा रहे हैं। बता दें कि इस साल के टूर्नामेंट के प्रारूप में आठ टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए से इंडिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हैं। ग्रुप बी से इंग्लैंड बाहर है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अभी सेमीफाइनल की रेस में हैं।