अंबाती रायडु ने पंजाब किंग्स को बताया प्लेऑफ्स का प्रबल दावेदार, KKR मुकाबले को लेकर ये कहा
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम अच्छी फॉर्म में है और इस वजह से अंबाती रायडु का मानना है कि श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम प्लेऑफ्स की प्रबल दावेदार है।

आईपीएल 2025 में कई चैंपियन टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडु का मानना है कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए काफी प्रेरित होंगे। श्रेयस ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था, हालांकि उन्होंने अलग होने का फैसला किया और इस कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद पंजाब ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया। रायडु का मानना है कि पंजाब किंग्स मजबूत टीम है और उनको विश्वास है कि वह प्लेऑफ्स में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं।
अंबाती रायडु ने जियोहॉटस्टार से कहा, ''उनके पास इस मैदान और केकेआर की अच्छी यादें होंगी, क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने उनके साथ आईपीएल जीता था। उनके अंदर आग लगी होगी। क्योंकि वह रिटेन नहीं किए गए थे और अब वह पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में पंजाब मजबूत टीम दिख रही है और मैं उन्हें प्लेऑफ्स के लिए गंभीर दावेदार के रूप में देखता हूं।''
अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा। ये मुकाबला शनिवार को ईडन गार्डन्स में होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं। टीम ने आठ मैच खेलते हुए तीन जीते हैं। पंजाब की टीम पांचवें स्थान पर है। टीम ने आठ मैच खेले हैं और तीन जीते हैं।