विराट कोहली ने कर दी बच्चों वाली गलती, छोड़ा आसान सा कैच; RCB के खिलाड़ी भी रह गए हैरान
- विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ध्रुव जुरेल का एक आसान कैच छोड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बेंगलुरु ने राजस्थान को नौ विकेट से हराया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान एक आसान कैच छोड़ा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने लॉन्ग ऑफ पर अपनी जगह पर खड़े रहते हुए कैच छोड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंद दिया।
राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओवर में सुयश शर्मा ने एक मौका बनाया था। ध्रुव जुरेल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने के प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर लेकर लॉन्ग ऑफ की तरफ गई, जहां सबको लगा था कि विराट कोहली आसानी से उस कैच को पकड़ लेंगे।
हालांकि विराट कोहली बड़ी गलती कर बैठे और गेंद उनके हाथ से निकल गई। कोहली खुद काफी हैरान दिखे और कैच छूटने के बाद काफी देर तक एक जगह पर खड़े रहे। इससे पहले कोहली ने रियान पराग को पवेलियन भेजने के लिए रियान पराग का कैच लपका था। ध्रुव जुरेल ने कैच छोड़ने के बाद उसका फायदा उठाया और राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 23 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए।
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। नौवें ओवर में कुमार कार्तिकेय ने फिल सॉल्ट को आउटकर आरआर को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्क ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए अवजित 83 रनों की साझेदारी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 17.3 ओवर में नौ विकेट से जीत दिला दी। विराट कोहली ने 45 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 62 रन बनाए।