भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। भुवनेश्वर कुमार को बेंगलुरु ने नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 291 टी20 मैच खेले हैं और जारी सीजन में अगर वह सभी मैच खेलते हैं तो वह भी 300 का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 234 टी20 मैच खेले हैं। बुमराह चोट के कारण शुरुआती मैचों से बाहर रहे थे लेकिन बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने वापसी की है।
भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल भी 200 से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। हर्षल ने 204 मैच खेलते हुए 252 विकेट लिए हैं।
संदीप शर्मा ने 201 टी20 मैच खेले हैं और वह सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। संदीप ने 219 विकेट लिए।