Ruturaj Gaikwad first reaction on MS Dhoni becoming the captain of CSK young wicketkeeper leading the team now एक युवा...धोनी के कप्तान बनने पर आया ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ruturaj Gaikwad first reaction on MS Dhoni becoming the captain of CSK young wicketkeeper leading the team now

एक युवा...धोनी के कप्तान बनने पर आया ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन

  • ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी को लेकर कहा कि हां, यह एक चुनौतीपूर्ण सीजन रहा है, लेकिन अब हमारे पास एक युवा विकेटकीपर है जो टीम की अगुआई कर रहा है और उम्मीद है कि चीजें बदल जाएंगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on
एक युवा...धोनी के कप्तान बनने पर आया ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब बचे हुए सीजन में एमएस धोनी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे। धोनी के फिर से कप्तान बनने और खुद के टूर्नामेंट से बाहर होने पर गायकवाड़ का पहला रिएक्शन सामने आया है। गायकवाड़ का कहना है कि वह टीम को बीच सीजन में इस तरह छोड़कर तो नहीं जाना चाहते थे, मगर कुछ चीजें उनके हाथ में भी नहीं है। हालांकि वह इस बात से खुश हैं कि धोनी टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने माही को एक युवा विकेट कीपर करार दिया है।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु-दिल्ली के बाद क्या चेन्नई के किले को भेद पाएगी KKR? जानें पिच रिपोर्ट

बता दें, एमएस धोनी इस सीजन बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेल रहे हैं। दरअसल, बीसीसीआई के नियमों के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्री क्रिकेट से संन्यास लिए 5 साल हो गए हैं तो उसकी गिनती अनकैप्ड खिलाड़ियों की श्रेणी में होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसमें गायकवाड़ कहते नजर आ रहे हैं, "दुर्भाग्यपूर्ण कोहनी की चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर होने से मैं वाकई बहुत दुखी हूँ। मैं अब तक के समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ, यह वाकई बहुत मायने रखता है,"

ये भी पढ़ें:क्या KKR भेद पाएगा चेपॉक का किला? धोनी की कप्तानी में CSK को हराना होगा मुश्किल

उन्होंने मुस्कुराते हुए आगे कहा, "हां, यह एक चुनौतीपूर्ण सीजन रहा है, लेकिन अब हमारे पास एक युवा विकेटकीपर है जो टीम की अगुआई कर रहा है और उम्मीद है कि चीजें बदल जाएंगी। मैं टीम के साथ डगआउट से उनका समर्थन करते हुए मौजूद रहूंगा। मैं टीम को इस स्थिति से बाहर निकालने में मदद करना चाहता था, लेकिन कुछ चीजें हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। बाकी अभियान के लिए लड़कों का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं, सीजन के लिए एक मजबूत अंत की उम्मीद है।"

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन अभी तक निराशाजनक रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मुकाबले में भले ही उन्हें जीत मिली हो, मगर पिछले चार मैचों में उन्होंने लगातार हार का सामना किया है। टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर लगी हुई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |