CSK vs KKR Head To Head IPL 2025 Match 25 Who Will Win Today Match Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Toss KKR के सामने चेपॉक के किले को भेदने की चुनौती, धोनी की कप्तानी में CSK को हराना होगा मुश्किल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs KKR Head To Head IPL 2025 Match 25 Who Will Win Today Match Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Toss

KKR के सामने चेपॉक के किले को भेदने की चुनौती, धोनी की कप्तानी में CSK को हराना होगा मुश्किल

  • CSK vs KKR Head To Head- चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 25वां मैच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में धोनी सीएसके की कमान संभालेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
KKR के सामने चेपॉक के किले को भेदने की चुनौती, धोनी की कप्तानी में CSK को हराना होगा मुश्किल

CSK vs KKR Head To Head- चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके वर्सेस केकेआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। चेन्नई के फैंस आज के मैच के लिए इसलिए एक्साइटेड हैं क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी टीम की अगुवाई करने वाले हैं। दरअसल, चोट के चलते नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं, ऐसे में सीएसके ने एमएस धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। माही की कप्तानी में सीएसके फैंस को टीम से अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी क्योंकि अभी तक चेन्नई के लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है।

ये भी पढ़ें:अगर धोनी को CSK के लिये खेलना है तो...गांगुली ने कैप्टन कूल को लेकर कही बड़ी बात

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 9वें पायदान पर लगी हुई है। सीएसके ने अभी तक खेले 5 मैचों में 1 ही जीता है, वहीं पिछले चार मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। उम्मीद है कप्तान बदलने के साथ सीएसके की किस्मत भी बदलेगी।

सीएसके वर्सेस केकेआर हेड टू हेड रिकॉर्ड

बात चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं जिसमें से 19 मुकाबले जीतकर सीएसके ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं केकेआर को इस दौरान 10 ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन

केकेआर के लिए चेपॉक का किला भेदना आसान नहीं होगा। इस मैदान पर अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज के मुकाबले में सीएसके की जीतने की संभावना अधिक नजर आ रही है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |