Shreyas Iyer and Ishan Kishan Set To Regain BCCI Central Contracts Mohammed Shami and other Likely To Be Excluded श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI से मिल सकती है गुड न्यूज, लेकिन इनको लग सकता है झटका, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer and Ishan Kishan Set To Regain BCCI Central Contracts Mohammed Shami and other Likely To Be Excluded

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI से मिल सकती है गुड न्यूज, लेकिन इनको लग सकता है झटका

  • श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध वापस मिलना तय लग रहा है, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को BCCI से मिल सकती है गुड न्यूज, लेकिन इनको लग सकता है झटका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 2023-24 सीजन के लिए जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था तो हर कोई हैरान था। उस लिस्ट का हिस्सा श्रेयस अय्यर और ईशान किशन नहीं थे। इन खिलाड़ियों को बोर्ड ने इस बात की सजा दी थी कि इन्होंने घरेलू क्रिकेट को तरजीह नहीं दी थी। हालांकि, अब बीसीसीआई से इन खिलाड़ियों को गुड न्यूज मिल सकती है। दोनों को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है, लेकिन मोहम्मद शमी कई खिलाड़ियों को इस सालाना अनुबंध से बाहर रखा जा सकता है।

श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में भारत की वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा हैं, जबकि ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में शतक जड़कर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस और ईशान को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर की लिस्ट में शामिल करने जा रही है। बोर्ड जल्द इसका ऐलान करेगा। श्रेयस अय्यर को बी ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है, जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के टॉप रन स्कोरर थे।

ये भी पढ़ें:IPL 2025: सभी टीमों ने खेल लिया 1-1 मैच, जानिए किस टीम की कैसी है हालत?

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, "उन्होंने पूरे घरेलू सत्र में खेला और उनसे यही उम्मीद की गई थी। इन मैचों के दौरान उन्होंने अपनी फॉर्म भी हासिल की, जिसका फायदा उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मिला।" रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि मोहम्मद शमी बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से चूक सकते हैं, क्योंकि वह 2024 में पूरे साल चोटिल रहे थे। वह 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ही मैदान पर लौटे। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ को भी बाहर किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली। शमी को अगर शामिल किया जाता है तो सी ग्रेड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट उनको मिल सकता है।

टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद टी20I से संन्यास लेने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अपने A+ अनुबंधों को फिर से हासिल कर सकते हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह भी ए प्लस कैटेगरी में होंगे। इसका मतलब है कि ये तीनों खिलाड़ी सालाना 7 करोड़ रुपये कमाने वाले हैं। विराट और रोहित की तरह रविंद्र जडेजा ने भी टी20I से संन्यास ले लिया था। बावजूद इसके बीसीसीआई से उनको भी केंद्रीय अनुबंध की सूची में जगह मिलने की पूरी संभावना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |