IPL 2025 Points Table Punjab Kings reached on 3rd position SRH at Top other 3 in top 5 is RCB CSK and DC IPL 2025 Points Table: सभी टीमों ने खेल लिया एक-एक मैच, जानिए किस टीम की कैसी है हालत?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Punjab Kings reached on 3rd position SRH at Top other 3 in top 5 is RCB CSK and DC

IPL 2025 Points Table: सभी टीमों ने खेल लिया एक-एक मैच, जानिए किस टीम की कैसी है हालत?

  • IPL 2025 Points Table: आईपीएल के 18वें सीजन में हर एक टीम ने अपना पहला-पहला मैच खेल लिया है। पंजाब किंग्स ने हाई स्कोरिंग मैच में जीत दर्ज करके तीसरा स्थान हासिल किया है। एसआरएच अभी भी टॉप पर है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: सभी टीमों ने खेल लिया एक-एक मैच, जानिए किस टीम की कैसी है हालत?

IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में सभी 10 टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है। 10 में से जिन पांच टीमों को जीत मिली है। उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है। सीजन के पांचवें लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मेजबान गुजरात टाइटन्स को हाई स्कोरिंग मैच में हराया। इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। पंजाब ने सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों को खिसका दिया।

पंजाब किंग्स पहली जीत के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे स्थान पर थी, जो अब चौथे स्थान पर है और दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर थी, जो जीटी वर्सेस पीबीकेएस मैच के बाद पांचवें स्थान पर खिसक गई है। वहीं, पहले-पहले मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष पर है, जिसका नेट रन रेट बाकी टीमों से बेहतर है। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जो हैदराबाद से थोड़ा ही पीछे है। एसआरएच का नेट रन रेट दो अंकों के साथ +2.200 का है, जबकि आरसीबी का नेट रन रेट इतने ही अंकों के साथ +2.137 का है।

ये भी पढ़ें:कप्तान शुभमन गिल ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- ये 6 ओवर पड़ गए टीम को महंगे

अब अगर बॉटम 5 की बात करें तो नंबर 6 पर लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसके एक विकेट से हार मिली थी। वहीं, सातवें स्थान पर मुंबई इंडियंस है। मुंबई को भी करीबी मैच में सीएसके से हार मिली थी। आठवें स्थान पर गुजरात टाइटन्स है, जिसे 11 रनों से पंजाब ने हराया। 9वें पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसे आरसीबी से करारी हार का सामना सीजन के पहले ही मैच में करना पड़ा था और राजस्थान रॉयल्स सबसे आखिरी पायदान पर है, जिसे हैदराबाद ने हाई स्कोरिंग मैच में बड़े अंतर से हराया था। यही कारण है एक टीम अर्स पर है और दूसरी फर्स पर।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |