Shreyas Iyer becomes 1st player to smash fifty plus score for 3 different teams as Captain in IPL श्रेयस अय्यर ने बना दिया एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer becomes 1st player to smash fifty plus score for 3 different teams as Captain in IPL

श्रेयस अय्यर ने बना दिया एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

  • श्रेयस अय्यर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी खेली है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर ने बना दिया एक अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL में ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

श्रेयस अय्यर जब मंगलवार 25 मार्च को आईपीएल 2025 के पंजाब किंग्स के पहले मैच में उतरे तो वे भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने कम से कम तीन टीमों की कप्तानी की है। इससे पहले वे दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं। कप्तान के तौर पर वे डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं, क्योंकि 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी दिलाई थी। इसके अलावा अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी श्रेयस अय्यर ने अपने नाम कर लिया है। वे आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी खेली है।

श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के तौर पर 2020 में अर्धशतक जड़ा है, जबकि 2024 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने में सफल रहे थे। अब पंजाब किंग्स के लिए कप्तान के तौर पर उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेली। वे अजिंक्य रहाणे के बाद दूसरे ऐसे भारतीय और कुल पांचवें कप्तान थे, जिन्होंने तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों को लीड किया। हालांकि, अन्य कोई कप्तान तीन अलग-अलग टीमों के लिए अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया है।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया का गाबा का घमंड टूटा...अब स्टेडियम भी टूटेगा, डेट हो गई है कन्फर्म

श्रेयस अय्यर से पहले अजिंक्य रहाणे, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ ने तीन अलग-अलग टीमों का नेतृत्व आईपीएल में किया है, लेकिन कोई भी खिलाड़ी तीन अलग-अलग टीमों के लिए कप्तान के तौर पर अर्धशतक नहीं जड़ सका। इस तरह श्रेयस अय्यर के नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, क्योंकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वैसे ही तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करना आसान नहीं है और श्रेयस अय्यर ने दो टीमों को फाइनल तक का सफर तय कराया है। वे फाइनल में दो टीमों की कप्तानी करने वाले भी पहले कप्तान थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2020 में उन्होंने फाइनल खेला था और 2024 में केकेआर के कप्तान थे।

तीन टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

श्रेयस अय्यर - दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स

अजिंक्य रहाणे - राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

स्टीव स्मिथ - पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स

कुमार संगकारा - किंग्स इलेवन पंजाब, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और सनराइजर्स हैदराबाद

महेला जयवर्धने - किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरला और दिल्ली डेयरडेविल्स