रियान पराग को जबरदस्ती देखनी पड़ रही है IND vs SL ODI सीरीज? सोशल मीडिया पर हुए भयंकर तरीके से ट्रोल
रियान पराग को क्या इंडिया वर्सेस श्रीलंका सीरीज जबरदस्ती देखनी पड़ रही है? ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है, क्योंकि उनका एक बयान अब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे मैच नहीं दे

भारतीय टीम में जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए रियान पराग का चयन हुआ था, तो हर कोई हैरान था, क्योंकि रियान पराग ने ज्यादा लिस्ट ए क्रिकेट नहीं खेली थी। हालांकि, उस समय सोशल मीडिया पर यह चर्चा चली कि बीसीसीआई ने उनको जबरदस्ती वनडे टीम में रखा है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि वह भारतीय टीम के मैच देखें। ऐसा इसलिए दावा किया गया, क्योंकि उनका एक बयान बड़ा चर्चा में रहा था। इसी बयान को लेकर अब श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान उनको भयंकर तरीके से ट्रोलल किया जा रहा है।
दरअसल, भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही थी तो उस दौरान एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या आप इंडिया के मैच देखते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह मैच नहीं देखते, क्योंकि वह टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस बयान की आलोचना हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने मजे लेने शुरू कर दिए जब उनको वनडे टीम में चुने गए, क्योंकि सभी को पता था कि रियान पराग को मौका मिलने वाला नहीं है और उनको मैच देखने होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जब उनको मौका नहीं दिया गया और वे डगआउट में नजर आए तो उनका फिर से मजाक उड़ा। एक शख्स ने एक्स पर लिखा, "रियान ने कहा, 'मैं विश्व कप नहीं देखूंगा' इसलिए रोहित ने उसे श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय मैच दिखाने का फैसला किया।"
वहीं, एक अन्य शख्स ने लिखा, "दुर्लभ अवसर जब रियान पराग क्रिकेट मैच का हिस्सा ना होते हुए भी मैच देख रहे हैं।"
एक और यूजर लिखता है, "रोहित भाई ने बोला है कि रियान पराग को अगले वर्ल्ड कप तक ऐसे ही मैच देखने हैं।"
रियान पराग को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था और वहां उनको मौका भी मिला था। इसके बाद वे श्रीलंका के दौरे पर टी20 सीरीज में खेले। हालांकि, वनडे सीरीज में उनको मौका मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है। अगर टीम इंडिया पहले दो वनडे जीत जाती है तो किसी खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है और रियान पराग को मौका मिल सकता है।