Yashasvi Jaiswal might break Brendon McCullum world record of most test sixes in one year ब्रेंडन मैक्कलम का टेस्ट में छक्कों का खास वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में, यशस्वी जायसवाल हैं इतने करीब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Yashasvi Jaiswal might break Brendon McCullum world record of most test sixes in one year

ब्रेंडन मैक्कलम का टेस्ट में छक्कों का खास वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में, यशस्वी जायसवाल हैं इतने करीब

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल के खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह ब्रेंडन मैक्कलम का 10 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करने के काफी करीब पहुंच गए हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on
ब्रेंडन मैक्कलम का टेस्ट में छक्कों का खास वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में, यशस्वी जायसवाल हैं इतने करीब

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जुलाई 2023 में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था और इसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी के स्टैट्स बताते हैं कि उन्होंने अभी तक किस तरह का प्रदर्शन किया है। भारत की ओर से अभी तक यशस्वी 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 68.53 की औसत से और 70.07 के स्ट्राइक रेट से कुल 1028 रन बनाए हैं। जायसवाल के बैट से तीन शतक और चार अर्धशतक भी निकल चुके हैं, जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होना है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी के पास ब्रेंडन मैक्कलम का एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल मैक्कलम के नाम दर्ज है।

मैक्कलम ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 छक्के ठोके थे, 10 साल में मैक्कलम के इस रिकॉर्ड के करीब तो बेन स्टोक्स पहुंचे, लेकिन यह रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ नहीं पाया है, लेकिन यशस्वी के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है और एक ऐसा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी, जहां तक पहुंच पाना किसी बैटर के लिए आसान नहीं होगा। साल 2024 में यशस्वी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 26 छक्के लगा चुके हैं। 2022 में बेन स्टोक्स ने भी इतने ही छक्के लगाए थे। भारत को इस साल में अभी नौ टेस्ट मैच और खेलने हैं, यशस्वी का इन सभी में खेलना काफी हद तक तय है।

यशस्वी आठ छक्के और लगा लेंगे, तो वह ब्रेंडन मैक्कलम के 33 छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डालेंगे, लेकिन अगर यशस्वी अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस साल भारत के सभी नौ टेस्ट मैच खेल लेते हैं, तो ऐसे में वह ऐसा रिकॉर्ड खड़ा कर सकते हैं, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।