ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बस से हुई टक्कर; सामने आया वीडियो
ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट के बाद का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि गाड़ी की बस से टक्कर हो गई थी।

ऐश्वर्या राय बच्चन की कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया है। बुधवार को कई वीडियोज सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि ऐश्वर्या की गाड़ी की बस से टक्कर हो गई। अच्छी बात यह है कि एक्सीडेंट ज्यादा बड़ा नहीं हुआ। एक्सीडेंट देखकर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐश्वर्या के बॉडीगार्ड भी गाड़ी के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
क्या है वीडियो में
वरिंदर चावला द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि थोड़ी देर बाद ऐश्वर्या की गाड़ी को वहां से ले जाया जाता है। वहीं बॉडीगार्ड्स भी वहां से निकल जाते हैं। वीडियो देखकर ही फैंस परेशान हो गए। सभी जानना चाहते हैं कि ऐश्वर्या उस वक्त गाड़ी में थी कि नहीं। ऐसा कहा जा रहा है कि गाड़ी में उस वक्त ऐश्वर्या मौजूद नहीं थीं। बस ड्राइवर बाहर आए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या की गाड़ी की कीमत 1.30 करोड़ बताई जा रही है। इस गाड़ी को ऐश्वर्या ने पिछले साल ही लिया था। ऐसी ही गाड़ी अक्षय कुमार, संजय कपूर, अजय देवगन, राकेश रोशन और अभिषेक बच्चन के पास है।
प्रोफेशनल लाइफ
ऐश्वर्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन में नजर आई थीं जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। वहीं 2018 में वह लास्ट बॉलीवुड फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं। ऐश्वर्या ने अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।