जब 9/11 हमले के बाद सुनील शेट्टी को पुलिस ने गनप्वाइंट पर पकड़ा, एक्टर बोले- 'क्योंकि मेरी दाढ़ी थी...'
- बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब अमेरिका में साल 2001 में हमला हुआ उस वक्त वो अमेरिका में ही थे और उन्हें पुलिस ने बंदूक की नोक पर पकड़ा था। उन्होंने बताया ऐसा किस वजह से हुआ था।

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म कांटे से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। कांटे साल 2002 में रिलीज हुई थी। साल 2001 में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। साल 2001 में जब अमेरिका में हमला हुआ, उस वक्त एक्टर सुनील शेट्टी शूटिंग के लिए अमेरिका मे थे। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक घटना हुई जहां लॉस एंजिल्स ने पुलिस ने उन्हें बंदूक की नोक पर रोका था। उन्होंने बताया कि उन्हें हथकड़ी पहनाई गई थी।
जब 9/11 हमले के वक्त अमेरिका में थे सुनील शेट्टी
चंदा कोचर के यूट्यूब चैनल पर सुनील शेट्टी ने ये पूरी घटना सुनाई है। जब 9/11 हुआ उस वक्त वो लॉस एंजिल्स पहुंचे ही थे और उन्होंने टीवी पर जब अटैक की पहली तस्वीर देखी, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या वो सच में हो रहा है। एक्टर ने बताया कि उनके लुक की वजह से उन्हें बंदूक की नोक पर पुलिसवालों ने रोका था।
पुलिस ने दी गोली मारने की धमकी
सुनील शेट्टी ने बताया, “... मुझे गनप्वाइंट पर रोका गया, क्योंकि मेरी दाढ़ी थी। हमने कुछ दिन बाद शूटिंग की, मैं होटल में जा रहा था और मैं लिफ्ट में घुसा और मैं अपनी चाबी भूल गया था। वहां पर एक अमेरिकन आदमी था। वो मुझे घूरे जा रहा था और मैंने कहा, क्या आपके पास चाबी है? क्योंकि मैं अपनी चाबी भूल गया हूं और मेरा स्टाफ बाहर गया हुआ है। वह बाहर भागा और हंगामा करने लगा। तो सड़क से पुलिसकर्मी अंदर आये और उन्होंने कहा 'घुटने पर बैठो नहीं तो हम गोली मार देंगे।”
सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि वो इस बात से हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा, "इसी वक्त पर प्रोडक्शन वाले आ गए, और उनमें से एक होटल मैनेजर पाकिस्तानी था, वो वहां आए और उन्होंने कहा कि ये एक एक्टर हैं। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। बहुत हंगामा था और मेरी दाढ़ी जॉलाइन तक वाली दाढ़ी थी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।