bollywood these 5 actresses met with an horrible road accident mahima chaudhary, malaika arora, hema malini ये 5 एक्ट्रेसेज हुई हैं भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार, एक का बदल गया चेहरा, दूसरी को लगाए गए टांके, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडbollywood these 5 actresses met with an horrible road accident mahima chaudhary, malaika arora, hema malini

ये 5 एक्ट्रेसेज हुई हैं भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार, एक का बदल गया चेहरा, दूसरी को लगाए गए टांके

  • बॉलीवुड एक्टर्स भी रोड एक्सीडेंट से खुद को बचा नहीं पाए हैं। बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने रोड एक्सीडेंट में गंभीर चोटों ला सामना किया है। किसी का चेहरा बदल गया तो किसी को लगाने पड़े टांके। ये भयानक एक्सीडेंट कभी नहीं भुलाए गए।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
ये 5 एक्ट्रेसेज हुई हैं भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार, एक का बदल गया चेहरा, दूसरी को लगाए गए टांके

आज कल हर दिन रोड एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है। इन घटनाओं से बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को बचा नहीं पा रहे हैं। हाल में एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली के रोड एक्सीडेंट में चोटिल होने की खबर सामने आई थी। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन की गाड़ी को हाल में एक बस ड्राईवर ने टक्कर मार दी। ये रोड एक्सीडेंट की घटनाए नई नहीं है। पहले भी हेमा मालिनी, मलाइका ओरडा समेत इन एक्ट्रेसेज को रोड एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा। इस एक्सीडेंट ने एक एक्ट्रेस का पूरा जीवन बदल कर रख दिया था। रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए हैं ये बॉलीवुड सितारे-

हेमा मालिनी

कुछ साल पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। ये घटना राजस्थान के पास की है। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दूसरी गाड़ी में सवार एक छोटी बच्ची की डेथ हो गई थी। वहीं हेमा मालिनी को चेहरे पर चोटें आई थीं।

hema malini

शबाना आजमी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी भी एक बुरे रोड एक्सीडेंट का शिकार हो चुकी हैं। मामला 2020 का जब है एक्ट्रेस मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से कहीं जा रही थीं। इस दौरान उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई थी। इस हादसे में एक्ट्रेस को चोटें आई थीं और उनकी गाड़ी भी बुरी तरह से डैमेज हो गई थी।

shabana azmi

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी 1999 में एक भयानक एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं। ये घटना उनकी फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग के दौरान बेंगलूरु में हुआ था। कार एक्सीडेंट इतना भयानक था कि महिमा के चेहरे में कांच के टुकड़े फंस गए थे। इस एक्सीडेंट ने एक्ट्रेस के चेहरे के साथ करियर भी बिगाड़ दिया था। एक्ट्रेस कभी उस दर्द से नहीं उबर पाई।

mahima chaudhary

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा भी रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो चुकी हैं। ये घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई थी, जब एक्ट्रेस एक इवेंट से घर लौट रही थीं। उस दौरान तीन कारें आपस में टकरा गईं। इस एक्सीडेंट के बाद मलाइका को नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था, एक्ट्रेस के चेहरे पर टांके आए थे।

malaika

रंभा

सलमान खान की फिल्म जुड़वा में नजर आने वाली एक्ट्रेस रंभा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भयानक एक्सीडेंट के बारे में बताया था।

rambha

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा था कि उनकी गाड़ी को किसी दूसरी गाड़ी ने भयानक टक्कर ,मारी है। इस घटना में एक्ट्रेस अपनी बेटी और नैनी के साथ सफ़र कर रही थीं। उनकी बेटी की हालत गंभीर हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।