डब्बा कार्टल एक्ट्रेस के साथ टीचर ने की गंदी हरकत, बोलीं- 'उसने मेरे होठों पर किस किया'
- डब्बा कार्टल एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनके साथ 8 साल की उम्र में उनके डांस टीचर ने गंदी हरकत की थी और कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उनकी मदद की थी।

नेटफ्लिक्स की सीरीज डब्बा कार्टल में नजर आईं एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके पिता के निधन के बाद उनके डांस टीचर ने उनके साथ गंदी हरकत की थी। जब अंजलि 8 साल की थीं तो उनके डांस टीचर ने उन्हें होठों पर किस किया था। अंजलि ने बताया कि कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस मुसीबत से बचाया था।
डांस टीचर ने अंजलि के साथ की गंदी हरकत
Hauterrfly के साथ खास बातचीत में अंजलि आनंद ने बचपन की घटना को याद करते हुए बताया, "मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं आठ साल की हूं, मेरे पिता के निधन के बाद, उसने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारे पिता जैसा हूं और मैंने उसका बात मानी क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं था। फिर उसने धीरे-धीरे शुरुआत की- उसने मेरे होठों पर किस किया और कहा पिता यही करते हैं।"
अंजलि की लाइफ पर चलाने लगा हुकुम
अंजलि ने बताया कि वो सबकुछ करने की कोशिश करता था। उन्होंने कहा कि ऐसा कई सालों तक चलता रहा। वो अंजलि पर हुकुम चलाने लगा। अंजलि ने बताया, “वो मुझे मेरे बाल खुले नहीं रखने देता था, वो मुझे लड़कियों वाले कपड़े नहीं पहनने देता था, उसने मुझे उसकी पुरानी टी-शर्ट्स पहनाईं ताकि मैं दूसरों को अच्छी ना दिखूं। जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया।”
हर चीज पर रखता था नजर
अंजलि ने आगे बताया कि पहले तो उन्हें ये सब नॉर्मल लगा, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि वो कहां फंस गईं हैं। अंजलि ने कहा, "वह मेरी हर चीज पर नजर रखता था। उसे पता था कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं। उसने मुझे इस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया। वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करता था और हर कोई सोचता था, 'वह हमेशा वहां क्यों रहता है?' लेकिन किसी ने यह देखने की कोशिश भी नहीं की कि क्यों।'
अंजलि ने बताया कि उनके साथ 8 से 14 साल की उम्र तक ये सब होता रहा। इस बातचीत के दौरान अंजलि ने कहा कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस मुसीबत से बचाया। उन्होंने अपने पहले बॉयफ्रेंड को इसके लिए थैंक्यू कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।