Emraan Hashmi Says His Son Was Diagnosed With Cancer At the age of 4 इमरान हाशमी के चार साल के बेटे को हुआ था कैंसर, बोले- बारह घंटों में मेरी पूरी दुनिया पलट गई थी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi Says His Son Was Diagnosed With Cancer At the age of 4

इमरान हाशमी के चार साल के बेटे को हुआ था कैंसर, बोले- बारह घंटों में मेरी पूरी दुनिया पलट गई थी

  • इमरान हाशमी ने बताया कि जब उनका बेटा चार साल का था तब वह एक दिन उनके साथ ब्रंच करने गए थे। सब ठीक था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और डॉक्टर्स ने बताया कि उसे कैंसर है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
इमरान हाशमी के चार साल के बेटे को हुआ था कैंसर, बोले- बारह घंटों में मेरी पूरी दुनिया पलट गई थी

इमरान हाशमी ने अपने जीवन के सबसे कठिन दौर को याद किया। उन्होंने हाल ही में दिए पॉडकास्ट में बताया कि 11 साल पहले जब उनका बेटा चार साल का था तब डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उनके बेटे को कैंसर है। इमरान ने कहा कि उनकी पूरी दुनिया चंद घंटों में पलट गई थी। इतना ही नहीं, इमरान ने ये भी बताया कि उनके परिवार ने पांच साल तक कैंसर से जंग लड़ती थी।

इमरान ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर वो था जब साल 2014 में मेरा बेटा बीमार पड़ा था। मुझे लगता है कि प्रोफेशनल लाइफ में आई उथल-पुथल भी इसके सामने बहुत छोटी थी। मैं शब्दों में बयान नहीं कर पाऊंगा कि उस समय क्या हुआ था क्योंकि वो एक-दो दिन की बात नहीं थी, पांच साल तक हम अपनी जिंदगी के कठिन दौर में थे।”

इमरान ने आगे कहा, “मेरा बेटा जनवरी 2014 में बीमार पड़ा। यह एक ऐसा सदमा था जिसके लिए हम बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। बारह घंटों में मेरी पूरी दुनिया पलट गई। 13 जनवरी को, हम ताज लैंड्स एंड में ब्रंच के लिए गए थे, पिज्जा खा रहे थे, बहुत खुश थे। अचानक मेरे बेटे की तबीयत खराब होनी शुरू हुई। वो वाॅशरूम गया और उसके पेशाब में खून निकला। हम डॉक्टर के पास गए और डॉक्टरों ने हमें बताया कि हमारे बेटे को कैंसर है। उन्होंने कहा कि उन्हें 24 घंटे के अंदा उसकी सर्जरी करवानी होगी। उसके बाद कीमोथेरेपी करवानी होगी।”

इमरान इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी उस दौर की कोई चीज पढ़ पाऊंगा या उस समय में वापस जा पाऊंगा। मुझे सब कुछ याद है, लेकिन उन चीजों को दोबारा याद करना, उसके बारे में पढ़ना बहुत मुश्किल है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।