ग्रैमी अवॉर्ड में कान्ये की पत्नी ने पार की सारी हदें, रेड कार्पेट पर बियांका को न्यूड ड्रस में देख हैरान हुए लोग
- 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने बेहतरीन लुक और कपड़ों में रेड कार्पेट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। ऐसे में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को लेकर अचानक, तब सनसनी मची जब कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे।

Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। ग्रैमी अवॉर्ड्स में सेलिब्रिटी अपने फैंशन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने बेहतरीन लुक और कपड़ों में रेड कार्पेट पर पोज देते हुए दिखाई दिए। ऐसे में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 को लेकर अचानक, तब सनसनी मची जब कान्ये वेस्ट अपनी पत्नी बियांका सेंसोरी के साथ रेड कार्पेट पर पहुंचे। बियांक के कपड़े देखकर सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। उनके कपड़ों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।
बियांका के ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल
67 वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड एक्टर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसोरी ने रेड कार्पेट पर ऐसी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी कि हर कोई चौंक गया। रेड कार्पेट पर बियांका ग्रैमी अवॉर्ड्स में रेड कार्पेट पर एक न्यूड रंग की शीयर बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। उनकी इस ड्रेस को देखकर हर कोई हैरान रह गया। पहली नजर में ऐसा लगा कि एक्ट्रेस 'न्यूड' हालत में ही अवॉर्ड शो में आई हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमे वो पैपराजी के सामने पोज देने लिए पहुंचती हैं।
लोग ने पहली नजर में समझा 'न्यूड'
वहीं, बियांका कैमरे के सामने जाते ही अपनी फर वाली जैकेट को उतार देती हैं और वो पूरी तरह से 'न्यूड' हालत में नजर आती हैं। लेकिन फिर जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी, जिसके आरपार उनकी बॉडी को साफ दिखा जा सकता है। ड्रेस का फैब्रिक उनके शरीर से इस तरह से चिपका हुआ था, जिससे उनकी बॉडी के आकार को पूरी तरह दिख रहा है। उन्हें देखकर सभी की आंखे फटी रह जाती हैं। वहीं, कान्ये वेस्ट ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। रिपोर्ट्स की मानें तो बियांका 10 साल बाद इस इवेंट में पहुंची, लेकिन वो भी बिना इनविटेशन के। वहीं, रेड कारपेट पर इतने बोल्ड लुक में पहुंचीं बियांका और उनके पति को सुरक्षा कर्मचारियों ने जल्दी ही इवेंट से बाहर निकाल दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।