Rural Talents Shine in UP Board Exam Results with Aspirations for IAS and IIT अंजली-दीक्षा आईएएस, सोमेंश आईआईटियन बनना चाहता, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRural Talents Shine in UP Board Exam Results with Aspirations for IAS and IIT

अंजली-दीक्षा आईएएस, सोमेंश आईआईटियन बनना चाहता

Etah News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण विद्यार्थियों ने उत्कृष्टता दिखाई है। दीक्षा ने 94% अंक प्राप्त कर आईएएस बनने की इच्छा जताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 25 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
अंजली-दीक्षा आईएएस, सोमेंश आईआईटियन बनना चाहता

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण प्रतिभाओं ने एक बार फिर अपना दबदबा बनाए रखा है। ग्रामीण परिवेश के इन परीक्षार्थियों की प्रतिभाओं को प्रतिकूल परिस्थितियां भी अवरोध नही बन सकी हैं। आईंएएस बनना चाहती है दीक्षा।

हाई स्कूल की परीक्षा में 564 अंक के साथ 94% अंक हासिल करने वाली दीक्षा के पिता अवागढ़ ब्लॉक में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है। दीक्षा आगे पढ़ लिखकर लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती है। दीक्षा का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज जलेसर के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्यगणों के साथ-साथ माता-पिता को भी देती है। जिनके निर्देशन में उसने यह मुकाम हासिल किया है।

दर्जी का बेटा सोमेश बनना चाहता है आईआईटियन

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 563 अंक पाकर के साथ 93.83 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पांचवा स्थान पाने वाला मेधावी सोमेश कुमार क्षेत्र के गांव सकरौली का निवासी है। सोमेश के पिता दर्जी का कार्य करते हैं। सोमेश पढ़ लिखकर आईआईटीयन बनना चाहता है। सोमेश ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय विद्यालय के गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता को दिया है। सोमेश भी जलेसर स्थित श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज का छात्र है।

पिता का साया उठने के बाबजूद अंजली टॉप टेन में आयी

क्षेत्र के गांव गणेशपुर की रहने वाली छात्रा अंजली राजपूत भी जलेसर के श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ती है। अंजलि के ऊपर से उसके पिता का साया कई वर्ष पूर्व उठ चुका है। पिता के निधन के बाद अंजलि की ग्रहणी माँ द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ कोई समझौता नहीं किया है। अंजली राजपूत द्वारा इंटरमीडिएट की कक्षा में 448 अंकों अंकों के साथ 89.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं। साथ ही जिले की मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त किया है। होनहार छात्रा अंजली राजपूत पढ़ाई लिखाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती है। अंजलि इस कामयाबी का श्रेय अपनी मां और परिवार के साथ-साथ विद्यालय परिवार को देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।