हेमा मालिनी से पूछा ‘जाट’ से जुड़ा सवाल, नहीं लिया सनी देओल का नाम, कहा- धर्म जी…
- सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में हेमा मालिनी से पूछा गया कि उनका ‘जाट’ की सक्सेस पर क्या कहना है।

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन कर रही है। क्रिटिक्स ने इस फिल्म काे पॉजिटिव रिव्यूज दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म के फर्स्ट डे के कलेक्शन के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में हेमा से पूछा गया कि उन्हें फिल्म की सक्सेस पर क्या कहना है।
क्या बोलीं ईशा देओल?
हेमा ने ‘जाट’ की सफलता पर बात करते हुए इंस्टेंट बॉलीवुड से कहा, “मैंने सुना है कि यह बहुत बड़ी बंपर कमाई के साथ ओपन हुई है। बहुत अच्छा लग रहा है कि..लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है..धर्म जी बहुत खुश हैं...इसलिए मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी है।” वहीं ईशा देओल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं और यह सब उनकी मेहनत का कमाल है। लोगों का प्यार है उनके लिए इतना..तो मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने बड़ी ओपनिंग की है..ऐसा हमेशा उनके साथ होता है।”
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उनके पास इस वक्त पाइपलाइन में ढेर सारी फिल्में हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल ‘रामायण - पार्ट: I’, ‘रामायण- पार्ट: I’, ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर, 1947’, ‘गदर 3’, ‘मां तुझे सलाम 2’ और ‘सफर’ में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।