Mithun Chakraborty holds the Limca Book of Records for releasing 19 movies as the lead actor in 1989 अमिताभ हो या शाहरुख कोई नहीं तोड़ पाया इस एक्टर का रिकॉर्ड, लिम्का बुक में दर्ज है नाम, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMithun Chakraborty holds the Limca Book of Records for releasing 19 movies as the lead actor in 1989

अमिताभ हो या शाहरुख कोई नहीं तोड़ पाया इस एक्टर का रिकॉर्ड, लिम्का बुक में दर्ज है नाम

  • क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में दादा के नाम से मशहूर इस एक्टर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आज तक कोई बॉलीवुड एक्टर तोड़ नहीं पाया है। उनका नाम 35 साल पहले लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
अमिताभ हो या शाहरुख कोई नहीं तोड़ पाया इस एक्टर का रिकॉर्ड, लिम्का बुक में दर्ज है नाम

बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अपने जमाने के जाने माने अभिनेता रहे हैं। वो न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। अपने करियर में मिथुन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनके स्टारडम की बात करें तो मिथुन ने की एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री में दादा के नाम से मशहूर मिथुन के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आज तक कोई बॉलीवुड एक्टर तोड़ नहीं पाया है। उनका नाम 35 साल पहले लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। आइए जानते हैं मिथुन के उस रिकॉर्ड के बारे में...

35 साल पहले बनाया था ये रिकॉर्ड

दरअसल, साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था। ये रिकॉर्ड एक साल यानी साल 1989 में बतौर लीड एक्टर 19 फिल्में करने के लिए दर्ज किया गया था। जी हां, मिथुन की साल 1989 में एक के बाद एक 19 फिल्में रिलीज हुई थीं। ये रिकॉर्ड आज तक ना शाहरुख खान, ना सलमान खान और न ही अमिताभ बच्चन तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है।

मिथुन को पहली ही फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने मृगया फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही मूवी में उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट फिल्में दीं। इसके बाद साल 1982 में मिथुन ने 'डिस्को डांसर' मूवी की। इसी फिल्म से उनका डांस पूरी दुनिया में छा गया। ये फिल्म हिट रही थी। उस जमाने में फिल्म ने 100 करोड़ कमाए थे और इतनी कमाई करने वाली ये पहली बॉलीवुड मूवी थी।

ये भी पढ़ें:बिग बॉस विनर ने ठुकराया खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर, नाम सुन फैंस को लगेगा झटका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।