Preity Zinta reveals that her first love was died in a car accident read प्रीति जिंटा ने बताया कार एक्सीडेंट में मारा गया था पहला प्यार, ये फिल्म देखकर आज भी रो पड़ती हैं एक्ट्रेस, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta reveals that her first love was died in a car accident read

प्रीति जिंटा ने बताया कार एक्सीडेंट में मारा गया था पहला प्यार, ये फिल्म देखकर आज भी रो पड़ती हैं एक्ट्रेस

प्रीति जिंटा ने हाल में एक X यूजर के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने अपने पहले प्यार को एक रोड एक्सीडेंट में खो दिया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो खूबसूरत से ज्यादा दिमागी लड़की है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
प्रीति जिंटा ने बताया कार एक्सीडेंट में मारा गया था पहला प्यार, ये फिल्म देखकर आज भी रो पड़ती हैं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अक्सर खबरों में छाई रहती हैं। अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने फैंस से जुड़ी हैं और उनके मजेदार सवालों के जवाब दे रही हैं। X पर #pzchat ट्रेंड कर रहा है। एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक्टिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उनसे इस उम्र में भी इतना खूबसूरत दिखने का राज पूछ रहे हैं। प्रीति ने अपनी जिंदगी के कही राज खोलते हुए फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं। एक्ट्रेस ने ये तक बताया कि कैसे उनका पहला प्यार एक रोड एक्सीडेंट में मारा गया था।

कार एक्सीडेंट में मारा गया था प्रीति जिंटा का पहला प्यार

एक यूजर ने प्रीति जिंटा को टैग करते हुए लिखा, "मैम मैं आपकी फिल्म कल हो न हो जितनी बार भी देखती हूं, बच्चों की तरह रोने लगती हूं। आपने नैना कैथेरिन कपूर के किरदार को शानदार तरीके से निभाया। इससे एक सीख यह भी मिली कि प्यार का मतलब कभी-कभी जाने देना होता है।” इसके जवाब में प्रीति ने लिखा, “हां, जब मैं इसे देखती हूं तो मुझे भी रोना आता है और जब हम इसे फिल्मा रहे थे तब भी मैं रोई थी! मेरा पहला प्यार एक कार एक्सीडेंट में मारा गया था, इसलिए यह फिल्म हमेशा मुझे अलग तरह से हिट करती है। मजेदार बात ये है कि ज्यादातर सीन में सभी एक्टर्स नैचुरल तरीके से रोए थे। और अमन की मौत के सीन में कैमरे के सामने और पीछे सभी रो रहे थे।”

PREITY

प्रीति खुद को खूबसूरत से ज्यादा टैलेंटेड समझती हैं

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैम आप इस उम्र में भी इतनी खूबसूरत कैसे हो? प्रीति ने इसका मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, “मुझे इस बारे में नहीं पता लेकिन… मैं कैसी दिखती हूं और मेरी उम्र हर रोज चर्चा में रहती है! मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे पूछें तो मेरा दिमाग मेरे चेहरे से बेहतर है लेकिन चलो कोई ना…

PREITY

तारीफ स्वीकार करूंगी। किसी तरह पुरुषों से कभी नहीं पूछा जाता कि वे अपनी उम्र में कितने अच्छे दिखते हैं - सिर्फ उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है लेकिन जहां तक मेरा सवाल है (या इसी कारण से महिलाओं का) बातचीत कभी भी उम्र और चेहरे से आगे नहीं बढ़ती और दुख की बात है कि उपलब्धियों का शायद ही कभी ज़िक्र किया जाता है! आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं क्योंकि आपका इरादा अच्छा था!”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।