Lakhimpur Celebrates Big Mangal with Devotion to Bajrangbali को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur Celebrates Big Mangal with Devotion to Bajrangbali

को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में बड़े मंगल पर भक्तों की भीड़ मंदिरों में नजर आई। सुबह से मंदिरों में दर्शन और पूजा के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने प्रसाद वितरण किया, जिसमें पूड़ी, सब्जी और हलवा शामिल थे। शारदानगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 14 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
को नहि जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो

लखीमपुर। बड़े मंगल पर पूरा जिला बजरंगबली की भक्ति में सराबोर नजर आया। सुबह से ही मन्दिरों में दर्शन पूजन के लिए कतारें लग गईं। मन्दिरों में हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड का पाठ कर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। घरों में भी लोगों ने विधि पूर्वक पूजा अर्चना की। इसके अलावा मन्दिरों के बाहर, सड़कों के किनारे स्टाल लगाकर भक्तों ने प्रसाद बांटा। बजरंगबली को भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू हुआ। किसी ने पूड़ी सब्जी बांटी तो किसी ने हलवा बांटा। वहीं कई जगहों पर प्याऊ लगाकर भक्तों ने राहगीरों को रोककर शर्बत पिलाया। बड़े मंगल पर सुबह पांच बजे से ही हनुमानजी के मन्दिर जयकारों से गूंज उठे।

मन्दिर पहुंचे भक्तों ने कतारों में लगकर बजरंगबली की विधि विधान से पूजा अर्चना की। आरती उतारी। परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। शहर के सदर चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर, विकास भवन के सामने स्थित मन्दिर में दिन भर भीड़ लगी रही। इसके अलावा वीर बाबा मन्दिर में भी दर्शन पूजन को भक्तों को कतारें लगी रहीं। मन्दिरों में पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने राहगीरों को प्रसाद बांटा। राजाजीपुरम स्थित नर्मदेश्वर महादेव मन्दिर में दर्शन पूजन के बाद यहां शर्बत वितरण शुरू हुआ। पं. आकाश बाजपेई ने पूजा अर्चना कराई। शाम को यहां सामूहिक सुन्दरकांड का पाठ किया गया। शहर के सीतापुर रोड स्थित भुइया माता मन्दिर के पास भक्तों को प्रसाद बांटा गया। वहीं नहर रोड पर स्टाल लगाकर राहगीरों को रोककर शर्बत पिलाया गया। बालाजी के दर्शन को लगी रहीं कतार शारदानगर। शारदा नगर स्थित बालाजी मंदिर में बड़े मंगल पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही मन्दिर जयकारों से गूंज उठा। दिन भर यहां कतारें लगी रहीं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को शारदानगर पुलिस के साथ कई थानों की पुलिस व पीएसी बटालियन तैनात रही। मन्दिर परिसर व मन्दिर जाने वाली सड़क के किनारे जगह-जगह भंडारा का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद बांटा गया। देर रात तक यहां भक्तों की कतारें लगी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।