बड़े मंगल पर लगाया भंडारा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में ज्येष्ठ के पहले बड़े मंगलवार पर कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन हुआ। विधायक अमन गिरी ने लक्ष्मणजती मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया और उसके बाद भंडारे में क्षेत्र के लोगों ने...

गोला गोकर्णनाथ। ज्येष्ठ के प्रथम बड़े मंगलवार पर शहर में जगह-जगह भंडारे हुए और शरबत-प्याऊ लगाकर लोगों को ठंडा शरबत पिलाया गया। शहर की लखीमपुर रोड मोहम्मदी रोड पर तमाम जगह शरबत प्याऊ लगाए गए थे। विधायक अमन गिरि ने लक्ष्मणजती मंदिर पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन किया। विधायक अमन गिरि ने लक्ष्मणजती स्थित मंदिर पर सुबह हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया। सुंदरकांड पाठ के समापन के बाद भंडारे में काफी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व लाल्हापुर प्रधान जनार्दन गिरि, धर्मेंद्र गिरि (मोंटी), अजय गिरि, एसडीएम विनोद गुप्ता, कोतवाल चंद्रशेखर सिंह, अवधेश मिश्रा, आरएन गिरि, गोला देहात प्रधान राजेश गिरि, कृष्णमोहन मिश्रा, सभासद भोली गिरि, संदीप शुक्ला, विनोद स्वर्णकार, मोनू गिरि, अजीत पांडेय, सचिन सिंह, आयुष शुक्ला, धीरज बाजपेई, शाश्वत केडिया, अशोक कनौजिया, रामजी गुप्ता, अंशु सैनी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।