सारा अली खान के पैसे मैनेज करती हैं अमृता, कहा- मेरा जीपे मां के साथ लिंक, उनके बिना एक टिकट...
सारा अली खान ने हाल ही में कहा कि वह अपने पैसे सोच-समझकर इन्वेस्ट करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अमृता सिंह यानी उनकी मां उनके पैसे हैंडल करती हैं।

सारा अली खान बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं और कम उम्र में ही उन्होंने अपना नाम लिया है और वह कमाई भी काफी अच्छी कर रही हैं। सारा वैसे भले ही काफी कमाई करती हैं, लेकिन वह उनमें से नहीं जो बहुत खर्चा करती हों। वह कई बार नॉर्मल स्ट्रीट शॉपिंग भी करती हैं। अब सारा ने बताया कि कैसे उनकी मां उनके पैसों पर नजर भी रखती हैं।
क्या बोलीं सारा
दरअसल, टाइम्स नाऊ समिट 2025 में सारा ने मजाक करते हुए कहा कि वह बिना मां के परमिशन के टिकट भी नहीं बुक करती हैं। मैंने सीखा है कि आपको हर अलग सेक्टर्स में थोड़े-थोड़े अमाउंट्स में इन्वेस्ट करना चाहिए। मेरी मां मेरा पैसा हैंडल करती हैं। यहां तक की मेरा जीपे अकाउंट मां के साथ लिंक है। ओटीपी उनके पास आता है।
सारा से जब कहा गया कि ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अब भी पॉकेट मनी मिलती है तो एक्ट्रेस बोलीं पॉकेट मनी? मैं तो बिना ओटीपी के टिकट भी बुक नहीं कर सकती।
कहां इन्वेस्ट करती हैं सारा
सारा ने कहा कि वह रियल एस्टेट, स्टॉक्स और गोल्ड में इन्वेस्ट करती हैं और उस पर भी मां का पूरा ध्यान रहता है।
बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा शो में विकी कौशल ने बताया था कि एक बार उन्होंने सारा को अपनी मां को डांटते देखा तो इस पर सारा ने कहा था, मम्मी को अकल ही नहीं है। 1600 रुपये का टॉवल ले आई है। वैनिटी वैन में मुफ्त के 2-3 टॉवल टंगे रहते हैं। उनमें से कोई यूज कर लो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।