फिल्म जवान में ऐसे तैयार किया गया था शाहरुख खान का गंजा लुक, मेकअप आर्टिस्ट ने बताया रॉकस्टार
- एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान का गंजा लुक पहले से प्लान नहीं था। इस बारे में मेकअप आर्टिस्ट ने बातचीत की है। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान को गंजे लूक में देखकर उनकी टीम हैरान हो गई थी।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने हमेशा अपनी शानदार अदाकारी से फैंस को इम्प्रेस करते हैं। साल 2023 में फिल्म पठान, जवान और डंकी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ जबरदस्त वापसी से छाप छोड़ दी। लेकिन इन तीनों फिल्मों में जवान में उनका बॉल्ड लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। दिलचस्प बात यह है कि यह लुक पहले से प्लान नहीं किया गया था, बल्कि यह एक एक्सपेरिमेंट का नतीजा था। प्रोस्थेटिक्स और मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह डीसूजा ने शाहरुख खान के इस लुक पर अपने एक इंटरव्यू में बात की।
हाल में TOI के साथ बातचीत में मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह डीसूजा ने खुलासा किया कि जवान के लुक टेस्ट के दौरान टीम अलग-अलग विग और स्टाइल ट्राय कर रही थी। उन्हें फिल्म की कहानी के हिसाब से लुक चाहिए था। इसी दौरान एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट में एक्टर को बॉल्ड कैप पहनाई गई। मेकअप आर्टिस्ट उनके इस लुक को उनकी दाढ़ी के साथ मैच करके देख रहे थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि ये एक्सपेरिमेंट फिल्म की पहचान बन जाएगा। शाहरुख खान ने जब बॉल्ड कैप पहनी तो उन्हें इस गंजे लुक में देख कर टीम हैरान हो गई। वो किसी रॉकस्टार की तरह लग रहे थे। उनका यह नया अंदाज दमदार और स्टाइलिश था, जिससे यह लुक तुरंत फाइनल कर दिया गया।
बता दें, साउथ डायरेक्टर एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए थे। फिल्म में उनके दोनों ही किरदारों को पसंद किया गया। दीपिकी पादुकोण, नयनतारा स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और उस साल की सफल फिल्मों में टॉप 3 में शामिल हुई। अब फैंस की नजरें उनकी अगली फिल्म किंग पर टिकी हैं, जिसमें वे पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।