sunita ahujas statements about govinda and her relationship with him सुनीता आहूजा ने गोविंदा को ले कर दिए ये बयान, धोखा और बेवफाई पर महिलाओं को दी थी सलाह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunita ahujas statements about govinda and her relationship with him

सुनीता आहूजा ने गोविंदा को ले कर दिए ये बयान, धोखा और बेवफाई पर महिलाओं को दी थी सलाह

  • सुनीता आहूजा और गोविंदा के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। दोनों पिछले कुछ समय से अलग रह रहे हैं। अब सुनीता आहूजा के कुछ बयान सामने आए हैं। स्टार वाइफ ने महिलाओं को धोखा और पति की बेवफाई पर सलाह भी दी थी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
सुनीता आहूजा ने गोविंदा को ले कर दिए ये बयान, धोखा और बेवफाई पर महिलाओं को दी थी सलाह

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। एक्टर के मैनेजर ने एक लीडिंग पोर्टल से बात करते हुए दोनों के बीच अनबन की बात को स्वीकार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता ने कुछ समय पहले गोविंदा के पास तलाक का लीगल नोटिस भेजा था। हालांकि, दोनों की तरफ से रिश्ते पर कोई सफाई पेश नहीं की गई है। इस बीच सुनीता ने अपने बयानों में कई बार हिंट दिया कि गोविंदा के साथ उनका रिश्ता मुश्किल भरा रहा है। सुनीता ने ये भी स्वीकार किया था कि शादी के बाद गोविंदा की व्यस्तता ने इनके बीच दूरियां पैदा की थी।

अलग रह रहे हैं दोनों

सुनीता ने हाल में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वो एक्टर से अलग घर में रह रही हैं। उनके साथ दोनों बच्चे टीना और यश फ्लैट में रहते हैं, जबकि गोविंदा पास ही के बंगले में रह रहे हैं। इसके पीछे का कारण देते हुए सुनीता ने कहा था कि क्योंकि गोविंदा अपने काम के सिलसिले में बिजी रहते हैं और दोनों का लाइफस्टाइल एक दूसरे से अलग है।

इनसिक्यूरिटी

सुनीता ने कुछ समय पहले गोविंदा को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था ‘60 साल के बाद आदमी सठिया जाता है। पता नहीं क्या कर दे’। सुनीता का ये बयान गोविंदा के 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से जोड़ कर देखा जा रहा है।

धोखा और बेवफाई पर महिलाओं को सलाह

सुनीता ने बेवफाई पर अपने विचारों पर बात करते हुए कहा था कि महिलाओं को सतर्क रहने और अपने पति या साथी को निर्दोष न मानने की जरुरत है।

नहीं चाहिए गोविंदा जैसा पति

सुनीता ने एक और बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहती कि अगले जन्म में गोविंदा ही उनके पति बनकर आए। अगले जन्म में वो एक्टर को अपने पति के रूप में नहीं देखना चाहती हैं।

पारिवारिक विवाद

एक पॉडकास्ट में सुनीता और गोविंदा साथ पहुंचे हुए थे। यहां कृष्णा अभिषेक और आरती को लेकर सुनीता ने साफ किया था अब उन्हें मतलब नहीं है। लेकिन गोविंदा बार-बार अपनी बात रख रहे थे। यहां सुनीता और गोविंदा के बीच बहस होती देखी गई थी। सुनीता, गोविंदा की फिल्मों की पसंद के भी खिलाफ थी और उनके साथ उठने वाले लोगों को उन्होंने फालतू कहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।