श्रद्धा कपूर कर रही हैं सेलिब्रिटी फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को डेट, वरुण धवन ने शादी को लेकर दिया हिंट
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 24 जनवरी को शादी की है। दोनों ने अलीबाग के द मैन्शन हाउस रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर...

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग 24 जनवरी को शादी की है। दोनों ने अलीबाग के द मैन्शन हाउस रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल को शादी की बधाई देते हुए श्रद्धा कपूर ने एक पोस्ट शेयर की थी। उसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गई हैं। इसके साथ ही रोहन श्रेष्ठ ने भी पोस्ट शेयर की थी।
दरअसल, वरुण धवन ने रोहन की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर हिंट दिया है, तभी से फैन्स इनकी चर्चा कर रहे हैं। श्रद्धा कपूर ने लिखा था, “बधाई हो वीडी और नैट्स। जब आप जानते हैं तो जानते हैं, वीडी तुम एक लकी इंसान हो।” इसके साथ श्रद्धा कपूर ने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाईं। वहीं, रोहन की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए वरुण धवन ने लिखा, “सच में उम्मीद करता हूं, अगली बारी तुम्हारी होगी।”
मालूम हो कि श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठ के रिलेशनशिप पर एक्ट्रेस का कोई बयान सामने नहीं आया है। न ही उन्होंने शादी को लेकर कुछ कहा है। हालांकि, कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी एक अच्छे आदमी से शादी करे। उसका परिवार अच्छा हो। अभी श्रद्धा अपने करियर पर फोकस करना चाहती है, लेकिन जब भी वह अपनी शादी के प्लान के बारे में बताएगी, हम उसकी शादी करा देंगे।