Anupama 18 May 2025 Written Update Prarthana to File Case Against Gautam Anupama 18 May: प्रार्थना ने लिया कानूनी लड़ाई का फैसला, गौतम और राही में होगी तीखी नोकझोक, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 18 May 2025 Written Update Prarthana to File Case Against Gautam

Anupama 18 May: प्रार्थना ने लिया कानूनी लड़ाई का फैसला, गौतम और राही में होगी तीखी नोकझोक

Anupama 18 May 2025: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रार्थना फाइनली लीगल एक्शन लेने का फैसला लेगी और जल्द ही गौतम का बुरा वक्त शुरू होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 18 May: प्रार्थना ने लिया कानूनी लड़ाई का फैसला, गौतम और राही में होगी तीखी नोकझोक

Anupama 18 May 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड गौतम और प्रार्थना की कहानी को थोड़ा और आगे बढ़ाएगा। शाह परिवार और कोठारी मेंशन, दोनों ही जगहों पर शादी की तैयारियां चल रही होंगी। प्रेम और राही जब माही को शॉपिंग करवाने जाएंगे तो वहां खूब मस्ती करेंगे। शाह परिवार में भी सभी शादी की तैयारियों में लगे होंगे और मेकअप वगैरह कर रहे होंगे। इसी बीच अनुपमा के पास किसी का कॉल आएगा। पता चलेगा यह उस वकील का फोन होगा जिसने अनु की रसोई से किसी लेडी का केस लड़ा था।

अनुपमा को फोन पर मिलेगी यह खबर

कॉल पर वकील अनुपमा को बताएगी कि अभी प्रार्थना उसके सामने बैठी हुई है और आपको यहां आना चाहिए। अनुपमा इस वकील के पास पहुंचेगी तो वहां प्रार्थना उसे मिलेगी। पता चलेगा कि प्रार्थना अपने पति गौतम से तलाक लेना चाहती है और इसीलिए वकील के पास आई है। अनुपमा और वकील प्रार्थना को खूब समझाएंगे और हिम्मत देंगे कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रही है। वकील बताएगी कि ये कमजोर पड़ रही थीं और इन्हें सपोर्ट की जरूरत थी, परिवार से कोई सपोर्ट करेगा नहीं इसलिए आपको बुलाया गया है।

अनुपमा देगी प्रार्थना को लड़ने की हिम्मत

अनुपमा और वकील मिलकर प्रार्थना को हर पहलू से समझाएंगे और बताएंगे कि कैसे उसने अगर यहां तक हिम्मत दिखाई है तो आगे भी हौसला रखना होगा। वकील कहेगी कि हमें पहला ही नोटिस गौतम गांधी को भेजना होगा जिसके बार प्रार्थना डर जाएगी। तब अनुपमा उससे कहेगी कि लोगों को लगता है कि औरत अपनी खुशी के लिए तलाक ले रही है, जबकि रिश्ते को बचाने की सबसे ज्यादा कोशिश औरत ही करती है। अनुपमा कहेगी कि लोग भी अजीब हैं, जब किसी के घर में उस पर अत्याचार हो रहा होता है, तब वो उनका निजी मामला हो जाता है, लेकिन जैसे ही बात तलाक पर आती है तो पूरी दुनिया उस इंसान पर टूट पड़ती है।

राघव और राही के बीच होगी नोकझोक

कोठारी मेंशन में राही और गौतम के बीच तगड़ी बहस होगी। गौतम फिर एक बार अनुपमा के चरित्र पर उंगली उठाएगा और राही उसे जमकर लताड़ेगी। जब बात बढ़ने वाली होगी तभी आर्यन वहां पहुंच जाएगा और मौका देखकर दोनों ही शांत हो जाएंगे। अनु की रसोई में राघव को जब पता चलेगा कि अनुपमा शादी को लेकर इतनी एक्साइटेड है तो वह पुरानी बातों को याद करते हुए कहेगा कि मुझे लगता है मुझे इस शादी में नहीं जाना चाहिए। राघव को लगेगा कि शायद उसके होने से शादी में तमाशा होगा, लेकिन अनुपमा उसे समझाएगी कि आप वहां काम संभालने और हमारे परिवार की तरफ से जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।