Sonu Kakkar Come Together with Neha Kakkar And Tony Kakkar For His Parents Wedding Anniversary Photos Goes Viral गिले-शिकवे भुलाकर फिर करीब आए नेहा कक्कड़, सोनू और टोनी, एक साथ मनाई पापा-मम्मी की एनिवर्सरी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSonu Kakkar Come Together with Neha Kakkar And Tony Kakkar For His Parents Wedding Anniversary Photos Goes Viral

गिले-शिकवे भुलाकर फिर करीब आए नेहा कक्कड़, सोनू और टोनी, एक साथ मनाई पापा-मम्मी की एनिवर्सरी

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट रविवार को पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में एक सारे पुराने गिले शिकवे भूल नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और इनके भाई टोनी कक्कड़ एक साथ नजर आए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
गिले-शिकवे भुलाकर फिर करीब आए नेहा कक्कड़, सोनू और टोनी, एक साथ मनाई पापा-मम्मी की एनिवर्सरी

बीते महीने बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ के बीच रिश्ते में आई दरार की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही थी। सोनू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नेहा और भाई टोनी कक्कड़ संग रिश्ता खत्म करने की बात लिखी थी। इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि, बाद में सोनू ने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया था। इस पोस्ट के करीब एक महीने बाद फिर से कक्कड़ सिब्लिंग को एक साथ देखा गया। तीनों भाई-बहन अपने पापा-मम्मी की शादी की सालगिरह मनाते नजर आए। इसकी तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।

फिर साथ नजर आए नेहा,सोनू और टोनी

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट रविवार को पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके मम्मी-पापा की शादी की सालगिरह के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में एक सारे पुराने गिले शिकवे भूल नेहा कक्कड़, सोनू कक्कड़ और इनके भाई टोनी कक्कड़ एक साथ नजर आए। फोटो में नेहा और टोनी के साथ उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़भी दिखाई दे रही है। तीनों भाई-बहन मम्मी-पापा के साथ केक काटते दिखाई दिए। वहीं, उनके माता-पिता भी इस दौरान जमकर डांस करते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें इस खास दिन की जमकर बधाई दे रहे हैं।

क्या था सोनू का पोस्ट?

बता दें कि पिछले महीने सोनू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रिश्ते में आई दूरियों के बारे में फैंस को बताया था। उन्होंने लिखा था, "आप सभी को यह बताते हुए मुझे दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मैंने यह फैसला बहुत ज्यादा इमोशनल तकलीफ के बाद आया है और आज मैं सचमुच बहुत मायूस हूं।" वहीं, कुछ ही घंटों बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।