Delhi man murder to take revenge of sister harassment arrested after 6 months बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने उतार दिया मौत के घाट, 6 महीने बाद गिरफ्तार, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi man murder to take revenge of sister harassment arrested after 6 months

बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने उतार दिया मौत के घाट, 6 महीने बाद गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि परवेश कुमार के ठिकाने के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आगे की जांच की गई।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एएनआईSun, 18 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने उतार दिया मौत के घाट, 6 महीने बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने नरेला में हत्या के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी परवेश कुमार उर्फ ​​ढिल्लू को 16 मई को एक ऐसे व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसने कथित तौर पर उसकी बहन से छेड़छाड़ की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी हरियाणा के सोनीपत के मंडोरा गांव निवासी सुमित की हत्या के बाद से फरार था, जो नरेला में बीज और खाद की दुकान चलाता था। हत्या की वारदात को कथित तौर पर परवेश कुमार ने अपने चचेरे भाइयों दीपांशु उर्फ ​​गोलू और राहुल हुड्डा की मदद से बदला लेने के लिए अंजाम दिया था।

पुलिस ने बताया कि परवेश कुमार के ठिकाने के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था और टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से आगे की जांच की गई। इस पर कार्रवाई करते हुए, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान, परवेश ने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की, और खुलासा किया कि उसका मकसद बहन के साथ हुई छेड़छाड़ का बदला लेना था। उसने आगे खुलासा किया कि उसके चचेरे भाइयों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 35(1)(सी) के तहत गिरफ्तारी के बाद परवेश कुमार को अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें नरेला में डकैती में शामिल होना भी शामिल है।