एल्विश यादव के फैंस की वजह से सस्पेंड हुआ लवकेश का इंस्टा अकाउंट? कहा- सबके कर्मों का फल मिलेगा
- बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 में नजर आए लवकेश कटारिया का इंस्टाग्राम अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया है। लवकेश ने ये जानकारी अपने फॉलोअर्स को अपने यूट्यूब चैनल से दी।

बिग बॉस ओटीटी के घर में नजर आए लवकेश कटारिया जब घर में थे तो उन्हें एल्विश यादव और उनके फैंस ने जमकर सपोर्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो लवकेश एल्विश के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करते थे। हालांकि, घर से बाहर आने के बाद लवकेश और एल्विश की राहें अलग-अलग हो गईं। अब लवकेश कटारिया ने बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। लवकेश के फैंस का मानना है कि एल्विश यादव के फैंस की वजह से लवकेश का अकाउंट सस्पेंड हुआ है।
सस्पेंड हो गया लवकेश का इंस्टाग्राम अकाउंट
लवकेश कटारिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करके फैंस को ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका मूड खराब है क्योंकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। लवकेश ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके फैंस ने तुरंत कमेंट करके कहा कि एल्विश यादव के फैंस ने बड़ी संख्या में उनके अकाउंट को रिपोर्ट दिया इस वजह से उनका अकाउंड सस्पेंड हो गया है।
निगेटिविटी से परेशान हुए लवकेश
अपने व्लॉग में लवकेश ने कहा, "मेरा इंस्टाग्राम सस्पेंड हो गया है। आलोचनाएं सबको मिलती हैं, लेकिन एक प्वाइंट ऐसा आता है कि निगेटिविटी देखकर लगता है कितना टॉक्सिक है इंटरनेट। लोग टारगेट करने लग जाते हैं। मुझे फिर उन ट्रोल्स पर दया आती है। इनकी लाइफ में क्या ही चल रहा होगा जो ये इतना निगेटिव बोलते हैं और लिखते हैं दूसरों के लिए।"
लवकेश ने बताया कि उन्होंने मेटा के लोगों से भी मदद मांगी है, लेकिन उन्हें अकाउंट रिकवर करने में कोई सपोर्ट नहीं मिला है। लवकेश ने कहा, "कोई बात नहीं, रहोगे तो इसी दुनिया में। सब के कर्मों का फल सबको यहीं पर मिलता है। हम तो अब भी किसी का बुरा नहीं चाह रहे। हम अपना अच्छा कर्म करके दरिया में डालते रहेंगे सदा।"
बता दें, एल्विश यादव जब बिग बॉस ओटीटी के घर में थे तो उन्हें लवकेश कटारिया ने सपोर्ट किया था। लवकेश ने एक बार एल्विश को अपना भाई बताया था। हालांकि, बाद में लवकेश और एल्विश अलग हो गए। लवकेश ने अपनी खुद की टीम बना ली। इसके बाद लवकेश को एल्विश के फैंस ने टारगेट भी किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।