Rasahmi desai remembers sidharth Shukla says we didnt get along does not mean he was a bad person सिद्धार्थ शुक्ला से झगड़े पर बोलीं रश्मि देसाई- हम आंखों से बात कर लेते थे, पर्सनली कुछ था जिस पर…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRasahmi desai remembers sidharth Shukla says we didnt get along does not mean he was a bad person

सिद्धार्थ शुक्ला से झगड़े पर बोलीं रश्मि देसाई- हम आंखों से बात कर लेते थे, पर्सनली कुछ था जिस पर…

  • रश्मि देसाई और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक वक्त पर एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे। हालांकि रश्मि का कहना है कि दोनों के बीच अनकहा बॉन्ड था। रश्मि ने सिद्धार्थ को अच्छा इंसान बताया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ शुक्ला से झगड़े पर बोलीं रश्मि देसाई- हम आंखों से बात कर लेते थे, पर्सनली कुछ था जिस पर…

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच पर्सनल और प्रोफेशनल ईशूज थे। यह बात बिग बॉस 13 के समय दर्शकों के सामने आ चुकी है। रश्मि ने अब एक पॉडकास्ट में कहा कि दोनों के बीच एक अनकहा बॉन्ड था। वह बोलीं कि उनकी पटती नहीं थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सिद्धार्थ बुरे इंसान थे।

9 महीने नहीं हुई बात

भारती सिंह के पॉडकास्ट पर रश्मि बोलीं, 'मैंने सिद्धार्थ के साथ काम किया है और बहुत अलग अनुभव रहा। लोगों ने हमें बहुत अलग तरह से देखा क्योंकि हम झगड़ते रहते थे और सिद्धार्थ के साथ मेरी हिस्ट्री भी थी। बहुत कड़वाहट आ गई थी। डेढ़ से दो साल में जब हमने साथ काम किया तो हमारे बीच इतने मतभेद थे कि हम एक-दूसरे से बात भी नहीं करते थे। हमने एक-दूसरे से 9 महीने बात भी नहीं की। हमारे डिफरेंसेज ऐसे थे कि हम एक-दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे। लेकिन हमने साथा काम किया, हम दोनों बहुत प्रोफेशनल थे।'

आंखों से करते थे बातें

रश्मि ने बिग बॉस 13 का अनुभव भी याद किया। वह बोलीं, 'सिद्धार्थ बहुत अच्छा था और बहुत नॉलेज वाला को-एक्टर था। उसका दिल बहुत अच्छा था। दुर्भाग्य से 2018 बहुत अच्छा साल नहीं था। मैंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे थे और उसे यह बात पता थी। तो जब फैमिली वीक था और वह मुझे पानी देने आया था, सिर्फ उसे ही पता था कि मुझ पर क्या बीत रही थी। हम आंखों से बात कर लेते थे, हमारे बीच यह बहुत अनकही इक्वेशन थी जिसका मैं रिस्पेक्ट भी करती हूं। मेरी भांजी उसे बहुत प्यार करती थी और सेट पर पहले उससे मिलने जाती थी। वह भी उसके साथ खेलता था। उसे बच्चों से प्यार था। हमारे बीच मतभेद थे लेकिन मैं उन दोनों को बात करने से नहीं रोकती थी।'

प्रोफेशनली और पर्सनली थीं दिक्कतें

रश्मि ने बताया कि प्रोफेशनली उन्हें सिद्धार्थ से कुछ दिक्कतें थीं। पर्सनली भी कुछ था जिस पर उन्होंने पहले बात नहीं की और आगे भी नहीं करना चाहतीं। रश्मि ने कहा कि उनकी सिद्धार्थ से बनती नहीं थी तो इसका मतलब यह नहीं कि वह अच्छे इंसान नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।