Sasural Simar Ka Fame Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Speaks Out on Divorce News दीपिका से तलाक की खबरों पर बोले शोएब इब्राहिम, कहा- रमजान का महीना निकाल लें, उसके बाद…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSasural Simar Ka Fame Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim Speaks Out on Divorce News

दीपिका से तलाक की खबरों पर बोले शोएब इब्राहिम, कहा- रमजान का महीना निकाल लें, उसके बाद…

  • Dipika Kakar and Shoaib Ibrahim: शोएब इब्राहिम ने साल 2018 में दीपिका कक्कड़ से निकाह किया था, और अब खबर है कि वह उन्हें तलाक देने जा रहे हैं। कपल ने अपने व्लॉग में इन खबरों पर खुलकर बात की।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका से तलाक की खबरों पर बोले शोएब इब्राहिम, कहा- रमजान का महीना निकाल लें, उसके बाद…

टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में एक साथ नजर आए थे। इसी सेट पर दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर साल 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। बीते कुछ सालों से दोनों यूट्यूब पर व्लॉगिंग कर रहे हैं और फैंस को उनके वीडियोज के जरिए ही उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट मिलते रहते हैं। हाल ही में ऐसी खबरें उड़ीं कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बीच चीजें ठीक नहीं हैं और उन्होंने अपने रास्ते अलग करने का फैसला किया है।

तलाक की खबरों पर बोले शोएब - दीपिका

दोनों के तलाक की ये खबरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से फैलीं और शोएब ने अब अपने एक व्लॉग में इस बारे में बात की है। शोएब इब्राहिम ने अपने एक व्लॉग में इस बारे में दीपिका के साथ बातचीत के दौरान कहा, "तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है और वो हमारी है।" शोएब यह बात बोलकर हंस पड़े। दीपिका ने अपने पति वाले मजाक को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं क्यों बताऊं तुमको? मैं सुमड़ी में यह सब करूंगी।" शोएब ने अपने परिवार के साथ भी इस बात पर मजाक किया।

"रमजान का महीना निकाल लें उसके बाद"

एक्टर ने अपने परिवार से कहा कि एक ब्रेकिंग न्यूज है, और यह कहते हुए अपने घरवालों को इस बारे में बताया। शोएब के सभी घरवाले खिलखिलाकर हंस पड़े। शोएब इब्राहिम ने कहा, "रमजान का महीना पूरा निकाल देते हैं, उसके बाद करेंगे।" वीडियो के आखिर में शोएब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कुछ भी मत न्यूज बनाया करें। बता दें कि दीपिका और शोएब की शादी साल 2018 में हुई थी और 2023 में उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने रुहान रखा। कपल के व्लॉग यूट्यूब पर काफी चर्चित हैं और खूब व्यूज बटोरते हैं।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे शोएब-दीपिका?

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका हाल ही में रियलिटी टीवी शो सिलेब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आई थीं, हालांकि वह यह सफर पूरा नहीं कर पाईं और कुछ ही हफ्तों में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते एविक्ट हो गईं। वहीं शोएब पिछली बार रियलिटी टीवी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आए थे। वह यह शो जीत नहीं पाए और अब फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।