TV actor Nitin Chauhaan dies at 35 Friend Claims Splitsvilla Actor Died by Suicide नितिन चौहान के दोस्त का दावा, एक्टर ने की आत्महत्या, बोले- सुबह अंकल ने कॉल पर बताया कि..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTV actor Nitin Chauhaan dies at 35 Friend Claims Splitsvilla Actor Died by Suicide

नितिन चौहान के दोस्त का दावा, एक्टर ने की आत्महत्या, बोले- सुबह अंकल ने कॉल पर बताया कि...

  • Nitin Chauhaan Death: नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन हो गया है। यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले नितिन, 'स्प्लिट्सविला सीजन 5', जिंदगी डॉट कॉम, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसे शोज में काम कर चुके हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on
नितिन चौहान के दोस्त का दावा, एक्टर ने की आत्महत्या, बोले- सुबह अंकल ने कॉल पर बताया कि...

टीवी शो ‘तेरा यार हूं मैं’ फेम नितिन चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहे। 35 साल की उम्र में नितिन का निधन हो गया है। नितिन के यूं चले जाने की वजह से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। नितिन के करीबी दोस्त कुलदीप ने ये दावा किया है कि नितिन ने आत्महत्या की है। कुलदीप ने अपने बयान में ये भी बताया कि उन्हें नितिन के आत्महत्या की खबर नितिन के पापा और बहन ने दी है।

क्या बोले कुलदीप?

कुलदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “हमें आज सुबह (7 नवंबर) पता चला, जब उनके पिता और बहन ने हमें फोन करके बताया कि नितिन का निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि मौत का कारण आत्महत्या है। हम भी उतने ही सदमे में हैं क्योंकि वह अगले महीने दिल्ली आने वाले थे। हमने खाटू श्याम जी के मंदिर जाने की याेजना बनाई थी।”

कुछ ऐसे थे नितिन

कुलदीप ने आगे कहा, “पिछले महीने, नितिन ने राजस्थान जाने की योजना बनाई थी। नितिन हर एक-दो महीने में दिल्ली आते रहते हैं…थे। वह हमारी जिंदगी हैं, उनके साथ हमारी बहुत सारी यादें हैं। हमारी सभी यात्राओं के दौरान, नितिन यह सुनिश्चित करते थे कि वह हमें हर सुख सुविधा दें।”

कुलदीप को नहीं पता किस वजह से परेशान थे नितिन

कुलदीप ने कहा, “काश उसने ऐसा करने से पहले मुझे एक बार फोन किया होता तो मैं उसे रोक लेता। उसने कभी कुछ नहीं बताया, हम एक-दूसरे से सब कुछ शेयर करते थे। उसे कोई फाइनेंशियल प्रॉब्लम भी नहीं थी। वह हमेशा हमसे कहता था कि मुंबई आ जाओ, हम एक बार वहां गए भी थे। फिर वह यहां आया था जब उसकी भतीजी का जन्म हुआ था। अब यह सब यादें हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।